BIG :- परीक्षा केन्द्रो पर नही पुख्ता इंतेजाम पेपर से पहले और पेपर के बाद घण्टो लगता है जाम जिम्मेदार बे खबर एमपी बोर्ड परीक्षार्थियों की मुसीबत से सब बेखबर चंदेरी मोहल्ले से लेकर परीक्षा केंद्र पहुचने तक यातायात रहता है बन्धित।।
परीक्षा केन्द्रो पर नही पुख्ता इंतेजाम पेपर से पहले और पेपर के बाद घण्टो लगता है जाम ,,,,जिम्मेदार बे खबर
एमपी बोर्ड परीक्षार्थियों की मुसीबत से सब बेखबर,,,,,
चंदेरी मोहल्ले से लेकर परीक्षा केंद्र पहुचने तक यातायात रहता है बन्धित।।,,,,
मोहम्मद फरहान काजी रन्नौद /शिवपुरी :- जिले के रन्नौद में इस समय बोर्ड परीक्षा का आगाज चल रहा है।।,,,,,
रन्नौद संकुल पर चल रही 10 वी 12 वी की परीक्षा में बुरी तरह ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त एमपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है।।,,,,,
हाल यह है कि परीक्षा केंद्र के बहार तो दूर नगर की रोड पर लग रहे जाम के चलते परीक्षार्थी बेहाल हैं।।,,,,,,
परीक्षा केंद्र तक समय से पहुंचना उनके लिए काफी मुश्किल हो गया है।।,,,,,
साथ ही परीक्षा के बाद तो ऐसे जाम लगता है की मानो की कोई कहर टूट पड़ा हो।।,,,,,
परीक्षा के पहले दिन से ही कई छात्र-छात्राओं की परीक्षा छूटते-छूटते बची।
जैसे तैसे वो गली कूचों से गिरते-पड़ते परीक्षा केंद्र तक पहुंच पाए।।
झुंड के झुंड छात्र छात्राओ चले आ रहे हैं।
इससे नगर की ध्वस्त ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाती है कारण रास्तो में छोटे बड़े बाहन खड़े रहते है अगर परीक्षा केंद्र से 500 मीटर से अधिक दूरी का एतेयात बरता जाये तो काफी लाभ दायक होगा रास्ते चलते रहगिरो के लिए।।
हर तरफ केवल जाम का ही नजारा देखने को मिल रहा था।।
आलम यह है कि 02 से-3 मिनट का रास्ता तय करने में 10 मिनट लग रहे हैं।।
ऐसा नहीं कि यह हाल केवल परीक्षा केंद्र के बहार का है।नगर के बाहरी इलाके में भी लोग जाम से त्रस्त हैं।
हर तरफ जाम ही जाम अब मुख्य मार्ग पर जाम लग रहा तो लोग गलियों की ओर जा रहे हैं।
इससे आम नागरिक तो परेशान हैं ही सबसे ज्यादा मुसीबतजदा हैं परीक्षार्थी।।
लेकिन उनका हाल लेने वाला कोई नहीं। कहीं किसी को इन परीक्षार्थियो की कोई चिंता नहीं।
इनका कहना है :- उमेश उपाध्याय थाना प्रभारी रन्नौद ,,,,, रन्नौद संकुल केंद्र पर परीक्षा चल रही है छात्र जब परीक्षा देकर लौटते है इस कारण कुछ समय के लिए यह स्थिति बनती है बाकि सब सामान है फिर भी हम और आगे से देखेंगे कि ट्रैफिक जाम न हो
बॉक्स :- रन्नौद परीक्षा केंद्राध्यक्ष डॉक्टर अजय चौधरी ने तो अभी तक बहार का जायेगा नही लिया छात्र किस हाल में आते जाते है।

कोई टिप्पणी नहीं