pub-7443694812611045 BIG....रिस्तेदार ने कृत्य घटना करते हुए रिस्ता किया तार तार.......... बी एस सी छात्रा के साथ रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म मामला दर्ज - Agnichakra

BIG....रिस्तेदार ने कृत्य घटना करते हुए रिस्ता किया तार तार.......... बी एस सी छात्रा के साथ रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म मामला दर्ज




शिवपुरी। जिले के पिछोर नगर में किराए से रूम लेकर पढने वाली एक बीएससी फस्ट ईयर की स्टूडेंट के साथ उसके ही रिश्तेदार ने उसे रूम में अकेला पाकर उसका बलात्कार की घटना को बुरी तरह से अंजाम दे दिया।।




स्टूडेंट ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनो को दी।।


इसके बाद पुलिस में आकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।।




जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय बीएससी प्रथम की स्टूडेंट पिछोर नगर की एक कॉलोनी में किराए से रूम लेकर रह रही थी।।


1 मार्च को उसके रिश्तेदार के रूप में उसके भाई का ताऊ ससुर उमेशपुरी गोस्वामी निवासी करैरा धमना आया।और उसने स्टूडेंट को अकेला देख उसके साथ बलात्कार घटना घटित कर दी और फिर भाग गया।।



अपनी लाज के डर से पहले उसने केस दर्ज नहीं कराया।।



घर वालों से बातचीत के बाद हिम्मत आई और शुक्रवार को थाने आकर केस दर्ज कराया है।।



आरोपी रिश्ते में पीड़ित के भाई का ताऊ ससुर लगता है।।



पुलिस ने आरोपी उमेशपुरी गोस्वामी निवासी धमना करैरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.