pub-7443694812611045 BIG......दुःखद घटना :- जनता कर्फ्यू में गम्भीर हादसा घर से रोड पर नही तो खेत पर जाने से खत्म जिंदगी थ्रेसर में फंसकर मजदूर की मौत। - Agnichakra

BIG......दुःखद घटना :- जनता कर्फ्यू में गम्भीर हादसा घर से रोड पर नही तो खेत पर जाने से खत्म जिंदगी थ्रेसर में फंसकर मजदूर की मौत।


दुःखद घटना :- 
जनता कर्फ्यू में गम्भीर हादसा घर से रोड पर नही तो खेत पर जाने से खत्म जिंदगी


थ्रेसर में फंसकर मजदूर की मौत।

मोहम्मद फरहम काजी रन्नौद /शिवपुरी  -: जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के वेदमऊ पंचायत के माधोपुर गांव से खबर निकल का अ रही है करीब 3 बजे   के समय एक मजदूर मसरा निकालते समय थ्रेसर में फंसकर मौत हो गई,।।




 जानकारी के अनुसार रामकृष्ण पुत्र सोमा उम्र 38 साल निवासी माधोपुर  जोकि  चंद्रप्रकाश पांडे  के यहां पर मजदूरी से फसल निकालने के लिए गया था।।




 प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि रामकृष्ण मजदूरी के हिसाब से फसल निकालने के लिए गया था निकालते समय फसल थ्रेसर में फंस जाने से गला दोनों हाथ काट कर मौत हो गई, ।।



जैसे तैसे थ्रेसर को रोका गया, इसके बाद धड़ निकाला ग्रामीणों ने बताया रन्नौद पुलिस मौके पर पहुच गई ।।



 इसके बाद पीएम कराने के लिए बदरवास लेकर पहुंची।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.