pub-7443694812611045 BIG.....मन्दिर में पूजा पाठ के बाद # जारी हुआ फरमान मुफ़्ती सुबानी साहब की तरफ से हिदायत भरा सन्देश अब मस्जिदों में नहीं होगी जुमे की नमाज, घरों में ही अदा करें | शाही जमा मस्जिदों में इमाम और चन्द लोग ही अदा कर सकेंगे जुमा की नमाज - Agnichakra

BIG.....मन्दिर में पूजा पाठ के बाद # जारी हुआ फरमान मुफ़्ती सुबानी साहब की तरफ से हिदायत भरा सन्देश अब मस्जिदों में नहीं होगी जुमे की नमाज, घरों में ही अदा करें | शाही जमा मस्जिदों में इमाम और चन्द लोग ही अदा कर सकेंगे जुमा की नमाज





शिवपुरी। जिले में कोरोना वायरस को लेकर कफ्यू लगा हुआ है।।





जिसे लेकर प्रशासन व्यवस्थाओं को चाक चौंबद करने का प्रयास कर रहा है।।


 जिसके चलते पूरे जिले में पूरी तरह से लॉकडाउन है।।


 इसके चलते शिवपुरी जिले में जुमें की नमाज को भी अपने अपने घर पर पढने की अपील की है।


शाही जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती मेहबूब सुब्हानी ने शहर के मुसलमानों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के चलते जुमे की नमाज घर पर ही अदा करें।।




बाकी जमाजे भी घर पर ही अदा करें इसके साथ ही अपील की है कि कोरोना वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है।।


 बॉक्स :- जिसके चलते भीड न लगाए। 



साथ ही इस दौरान प्रशासन का सहयोग करें।।


इस दौरान उन्होंने इस महामारी से मुल्क की हिफाजत के लिए अल्लाह से दुआ की है। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.