pub-7443694812611045 BIG.....NEWS शक्ति प्रदर्शन एसपी राजेश सिंह चंदेल के निर्देश #में होली के हुडढंग में उत्पादियो के उत्पाद से पहले शिवपुरी शहर में निकला पुलिस का फ्लैग मार्च ।। देखना यह होगा कि कहा तक हुड़दंगी रखते इस होली अपने आप पर संयम बरतेंगे क्योकि पहले काफी मचाया था उत्पाद ।। - Agnichakra

BIG.....NEWS शक्ति प्रदर्शन एसपी राजेश सिंह चंदेल के निर्देश #में होली के हुडढंग में उत्पादियो के उत्पाद से पहले शिवपुरी शहर में निकला पुलिस का फ्लैग मार्च ।। देखना यह होगा कि कहा तक हुड़दंगी रखते इस होली अपने आप पर संयम बरतेंगे क्योकि पहले काफी मचाया था उत्पाद ।।


शक्ति प्रदर्शन एसपी राजेश सिंह चंदेल के निर्देश #में
होली के हुडढंग में उत्पादियो के उत्पाद से पहले शिवपुरी शहर में निकला पुलिस का फ्लैग मार्च ।।


देखना यह होगा कि कहा तक हुड़दंगी रखते इस होली अपने आप पर संयम बरतेंगे क्योकि पहले काफी मचाया था उत्पाद ।।

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में आगामी त्योहारों होली एवं रंगपंचमी को मद्येनजर रखते हुए।।



शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये शिवपुरी कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया,।।




फ्लैग मार्च का मुख्य उद्येश्य शांति व्यवस्था  बनाए रखना तथा आसामाजिक तत्वों एवं आपाराधिक पृवृत्ति वाले लोगों के मन में ये डर हमेशा बना रहे कि अगर उनके द्वारा कोई आपराधिक कदम उठाया जाता है तो पुलिस उन्हे बख्शेगी नहीं ।।


यह फ्लैग मार्च अस्पताल चौराहे से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों  कोर्ट रोड होते हुए माधव चौक, 

कमलागंज,शहीसपुरा,फिजीकल, विष्णु मंदिर, नीलघर चौराहा, बड़ा बाजार,इमामबाड़ा ,सुभाष चौक पर समाप्त हुआ।।


फ्लैग मार्च में एसडीओपी शिवपुरी शिवसिंह भदौरिया, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव,थाना प्रभारी देहात निरीक्षक राकेश गुप्ता, थाना प्रभारी फिजिकल निरी. सुनील खेमरिया एवं थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रणवीर सिंह यादव पुलिस लाइन एवं थानों के बल ने हिस्सा लिया।।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.