आयोजन:- प्रदेश टॉपर जिले की एक लौती प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र रन्नौद में जन औषधि दिवस धूमधाम से मनाया गया। श्री अरविन्द तौमर संचालक को सभी ने बधाई दी जो इस केंद्र को जिले में केवल आप ही सम्भाल रहे।। साथ ही जन औषधि का संचालन कर अरविन्द तौमर का उक्त कार्यक्रम में स्वागत किया गया।।
रन्नौद /शिवपुरी। रन्नौद कस्बे में पिछले कई साल से संचालन हो रही प्रधान मंत्री जी की एक लौती केंद्र पर अपनी ब खूबी जिम्मेदारी निभा रहे अरविन्द तौमर अपनी काफी वेतन वाली जॉव छोड़ मोदी जी की कम पैसे में दवा गरीब व हर व्यक्ति को दवा मिले उस उद्देश् को लेकर रन्नौद में बैठ कऱ सेवा दे रहे।।
बॉक्स :- ऐसे व्यक्ति की काफी लोगो ने कार्यक्रम में तारीफ की।
शिवपुरी जिले की एक लौती प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र रन्नौद में जन औषधि दिवस धूमधाम से मनाया गया।।
जिसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाइव वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा संबोधन दिया गया।।
साथ ही जन औषधि का संचालन कर अरविन्द तौमर का उक्त कार्यक्रम में स्वागत किया गया।।
जिसमें विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, जिला अध्यक्ष राजू बाथम युवा जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बंटी सिकरवार, नरेंद्र सिंह तोमर,व क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश् था :-
जिसमें भारत सरकार की योजना के अंतर्गत गरीब हित के लिए यह योजना चलाई जा रही है।।
गरीब को सस्ती दवा मिले गरीब दवा के बिना मरने की नौबत ना आए इसलिए पूरे देश में जन औषधि केंद्र योजना का माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा संचालन किया जा रहा है।।
सस्ते मुल्यों पर मिल रही दवाएं:
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत सभी को सस्ते मुल्यों पर गुणावत्ता युक्त जेनेरिक औषधियों की उपलब्धता सुनिक्षित करने और जेनेरिक औषधियों को बढावा देने के लिए, प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र खुले जा रहे हैं।।
इन केद्रों में सरकार द्वारा खरीदी गयी जेनेरिक दवाइयां बेची जा रहा है।।
जिनके मूल्य खुले बाजार में ब्रांडेड दवाइयों के मूल्यों की तलना में 50—90 प्रतिशत तक कम होते है।।
वर्तमान में इन केन्द्रों पर 900 से अविध दवाइयां एवं 154 अन्य उपभोज्य बेची जा रही हैं।।
इतना ही नहीं बहुत ही जल्द इन केन्द्रों पर 1200 से अधिक एवं 200 अन्य उपभोज्य उपलब्ध होंगे।।

कोई टिप्पणी नहीं