pub-7443694812611045 बिग ब्रेकिंग न्यूज अज्ञात हमला बर ने दिया घटना को अंजाम युवक की सिर कुचली मिली लाश,,,,, - Agnichakra

बिग ब्रेकिंग न्यूज अज्ञात हमला बर ने दिया घटना को अंजाम युवक की सिर कुचली मिली लाश,,,,,





शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के लुधावली क्षेत्र से आ रही है।।


जहां आज सुबह एक सिर कुचली लाश मिलने से सनसनी फैल गई।।


इस मामले की सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची।।

जहां पुलिस ने लाश की शिनाक्त का प्रयास किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



जानकारी के अनुसार आज सुबह डायल 100 को इंवेट प्राप्त हुआ कि लुधावली क्षेत्र फोरेस्ट गेट के पास एक अज्ञात लाश पडी हुई है।।



इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाकर देखा तो उक्त युवक की सिर कुचली लाश वहां पडी हुई थी।।

जब पुलिस ने उक्त युवक की लाश की शिनाक्त की तो युवक की शिनाक्त श्रीलाल बाथम उम्र 55 साल निवासी लुधावली के रूप में हुई।



बताया गया है कि श्रीलाल और उसके बेटे ने रात्रि में एक साथ शराब पी थी।।



उसके बाद आज सुबह उसकी लाश मिली है।।


हांलाकि मृतक का बेटा आदतन अपराधी है।

अभी वह हत्या के मामले में ही जेल से जमानत पर आया है।।


जिसके चलते पुलिस सबसे पहले संदेह बेटे पर ही जता रही है।।


हांलाकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हत्या का कारण क्या है और क्या बेटे ने ही हत्या की है।।



पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.