pub-7443694812611045 BIG NEWS :- एक युवक की लाश गांव की तलैया के पास पडी मिली मची अफरा तफरी पुलिस मामले की जांच में जुटी - Agnichakra

BIG NEWS :- एक युवक की लाश गांव की तलैया के पास पडी मिली मची अफरा तफरी पुलिस मामले की जांच में जुटी


शिवपुरी। जिले के पिछोर थाने के अंतर्गत आने वाले कमालपुर गांव में एक युवक की मौत का मामला सामने आया हैं।।



 बुधवार की रात युवक की लाश गांव की तलैया के पास पडी मिली हैं।।



युवक के गले पर पर चोट के निशान दिख रहे हैं।।



परिजनो ने युवक की हत्या की अंशका जताई है।।

जानकारी के अनुसार  इंद्रपाल (18) पुत्र देवसिंह जाटव निवासी कमालपुर की बुधवार की रात 9.30 बजे परिजनों को तलैया के पास लाश पड़ी मिली।।


 परिजनों का कहना है कि रात 8 बजे इंद्रपाल घर से निकला था।


गले में चोट के निशान देखकर लग रहा है कि किसी ने इंद्रपाल की हत्या की है।।



 परिजन रात 1 बजे शव लेकर पिछोर थाने आ गए। पुलिस ने गुरुवार को पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.