BIG...दो जाबाज युवाओ ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लगा दी कई फुट गहरे कुए में छलांग. कुएं में गिरा बालक, पोहरी शहर काजी के पुत्र मोहम्मद जुनैद काजी व दीपू अहिरवार ने कुएं में कूद बचाई बालक की जान। लोगो ने तारीफ की परिजन ने आभार व्यक्त किया दोनों जाबाज फरिश्तो को
शिवपुरी :- जिले के पोहरी में आज एक 11 साल का बालक पानी भरते वक्त कुएं में गिर गया।
कुएं में गिरने के बाद बालक की आवाज सुन वहां से गुजर रहे दो युवकों ने अपनी जान में खेलकर कुएं में कूद गए इस बालक को डूबने से बचाया और बाद में रस्सियों के सहारे कुएं से बाहर निकाला
बालक को बाहर निकालते हुए का एक वीडियो सामने आया है।
पोहरी कस्बे में स्थित बड़ाबाग के सरकारी कुंए में एक 11 साल का बच्चा सोनू प्रजापति कुंए से पानी भरते हुए गिर गया,।
तत्काल वहां उपस्थित युवको में से 2 युवक कुंए में कूद गए और बच्चे को सकुशल कुंए से निकाल लिया।।
बालक के कुंए में गिरने के बाद वहां मौजूद दीपू जाटव और मोहम्मद जुनैद काजी ने अपनी जान पर खेल इस बच्चे को बचा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं