pub-7443694812611045 BIG NEWS दुःखद घटना :- मार्किट में सामान खरीदने आया युवक अचानक हुआ बेहोश गस्त कहा कर गिरा मौत।पुलिस मामले की जांच में जुटी - Agnichakra

BIG NEWS दुःखद घटना :- मार्किट में सामान खरीदने आया युवक अचानक हुआ बेहोश गस्त कहा कर गिरा मौत।पुलिस मामले की जांच में जुटी



शिवपुरी। शिवपुरी-झांसी फोरलेन स्थित अमोला थाना अंतर्गत एक युवक की मौत हो गई।।


शुक्रवार को सुबह उक्त युवक बाजार खरीदारी के लिए आया था।।


इसी दौरान वह उसी इलाके के झोलाछाप को दिखाने गया।।



उसका पहले से इलाज चल रहा था। उसी दौरान बेहोश होकर गिर गया और फिर मौत हो गई।




झोलाछाप खुद उसे एक निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर आए, लेकिन युवक की मौत हो गई।।



परिजन उसे पीएम के लिए करैरा ले गए। देर हो जाने के चलते मृतक जगजीवन राम (40) निवासी भौंती का पीएम नहीं हो सका।


शनिवार सुबह किया जाएगा। परिजनों ने झोलाछाप के इलाज से मौत हो जाने के आरोप लगाए हैं।।



हालांकि पुलिस का कहना है कि फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है। बाद में परिजनों के बयान लिए जाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.