BIG....जिम्मेदार उदासीनता में क्या कोरोना दस्तक देगा तब कमर कसेगा जिम्मेदार नुमाइन्दे लॉक डाउन का नही हो रहा पालन जिम्मेदार बेखबर।
बॉक्स :- रन्नौद थाना के पास रोड पर बनाई सब्जी बाजार में नहीं रखा जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान।
न तो दुकानदार की दुकान में दुरी है न ही माक्स लगा रहे कोरोना का डर।
मोहम्मद फरहान काजी रन्नौद / शिवपुरी :- जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के कस्बा रन्नौद में इन दिनों कोरोना महामारी के बीच सारे नियम को खुटी पर टांग कर दुकाने संचालित की जा रही है ।।
जिसमे सब्जी व किराना दुकानदार अधिकतर नियम को तोड़ते नजर दिखाई दे रहे।।
साथ ही जो दुकान नियम में है उससे हटके दुकान का संचालन किया जा रहा है। ।
ऐसा न हो कि इस मामले की खबर जिम्मेदार रन्नौद थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय को न हो फिर भी आँख बन्द कर सब देखा जा रहा है।।
सबसे अहम बात यह देखने को मिल रही है मार्किट में बे बजह बाइक सबार घूमने वाले पर कोई कार्यवाई नही की है।।
नवगत थाना प्रभारी शुरू में थोड़ा राउंड पर नजर दिखाई दिए परन्तु अब नजर नही अ रहे है हालत यह है कि थाना के पास की सब्जी वाली दुकान पर अधिक भीड़ देखि जा रही है व नियम तो ऐसे दरकिनर किये जा रहे मानो की कोई बड़े व्यापारी हो और इनका कोई कुछ न बिगाड़े।।
इसका जीता जगता उदाहरण देखने को रन्नौद में मिला एवं मेन बस स्टेट पर भी अधिक आम जन व बाइक की भीड़ देखि जा रही है ।।
पुलिस चक्कर लगा कर अपना फर्ज तो निभा रही साथ में और क्या करना चाहिए वह बातो से कोसो दूर दिख रही रन्नौद पुलिस।।
बिश्व में फेली महामारी के रूप में सामने आई कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला मुख्यालय नही आसपास का जनजीवन भी अच्छा ख़ासा प्रभावित होता दिखाई दे रहा है।
नगर में वैसे तो सन्नाटा पसरा पड़ा रहता है लेकिन जब दुकान खुल्ले ने का समय होता है तो भीड़ ऐसी जमी नजर आती है जैसे कोई मेला शुरू होने वाला है ।।
और तो और भीड़ 7 से 10 तक ऐसे उमड़ती हो जैसे कोरोना वायरस 10 बजे के बाद सो कर उठता हो यह सब शासन प्रशासन ने नाक के नीचे हो रहा है।।
अगर बाहरी इलाके से एक भी व्यक्ति ट्रक में बैठ कऱ अ गया हो इस बीच मार्किट में कुछ खरीदारी कर ली हो या किसी के सम्पर्क में आया तो रन्नौद नगर तो लम्बे समय में लिए खतरे की घण्टी बन गया और यह हड्डी जिम्मेदार शासन प्रशासन के हलक से निकलना बड़ा ही मुश्किल होगा।
प्रदेश व जिले भर में अधिकारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का प्रयास किया जा रहा है।।
परन्तु रन्नौद नगर में जिम्मेदार कोरोना वायरस के होने का शायद इन्तेजार कर रहे हो।
जिसका दो पहलू में नजर है नजारा रोड पर सब्जी मार्किट में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं।।
ऐसा लग रहा है कि मेले में पहुंचे लोग एक दूसरे को रगड़ते हुए चले जा रहे हैं।
रन्नौद नगर में मार्किट में प्रशासन की ओर से कोई तैयारी नहीं की गई है जबकि वहां आसपास कई खुला मैदान स्थित है ईश्वर न करे कोई अप्रिय घटना घटित हो पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं जिम्मेदार।
इस महामारी के संबंध में रन्नौद निवासी कांग्रेस नेता केपी सिंह सपोटर् कामिल उद्दीन ने कहा कि सब्जी मार्किट से लेकर अन्य दुकानदारी में पालन नहीं कराया जा रहा है इस और शासन प्रशासन पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है, ।।
जो आज के महामारी में काफी खतरनाक है साबित होगा जल्द कोई रूप रेखा के तहत ठोस कदम उठाना चाहिए।
जब मामले को अवगत कराने हेतु कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी व रन्नौद थाना प्रभारी को कॉल किया तो उक्त महामारी मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया नही मिली ।।
इससे साफ प्रतीत होता है की जिम्मेदार कुम्भ करण की नींद में है।

कोई टिप्पणी नहीं