दुबई से लौटे शिवेंद्र का हुआ चैकअप, प्रशासन से छुपाई जानकारी :-इंदौर व अन्य जगह से आये लोग जिम्मेदार बे खबर
रन्नाौद /शिवपुरी। कोरोना से डरे नही लडे,लेकिन घर रहकर।।
देश में लॉकडाउन की स्थिती हैं,दूसरे राज्य और विदेश से आने वाले लोगो की जांच स्वास्थय विभाग द्वारा की जा रही हैं।
कई लोग अपने आने की सूचना शासन को दे रहे हैं,लेकिन लोग अपनी जानकारी छुपा रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया हैंं,कि रन्नौद के लगदा लालपुर में रहने वाले शिवेंद्र् लोधी आज से लगभग 15 दिन पूर्व दुबई से लौटा हैं,।
लेकिन उसने अपने आने की जानकारी प्रशासन से छुपाई।
जब इसकी जानकारी जब रन्नौद हॉस्पिटल के डॉक्टर आकाश यादव को मिली तो उन्होने तत्काल स्वास्थय विभाग की टीम के साथ पहुचे और शिवेंद्र की जांच की गई।।
जांच में शिवेंद्र में कोरोना जैसा कोई लक्षण नहीं मिला।
इस पर डॉक्टरों ने उसे 20 दिन तक घर में सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाकर रहने को कहा है।
इसके अलावा मंगलवार को रन्नाौद हॉस्पिटल में 92 लोगों का चेकअप किया गया, जिसमें सभी लोग सामान्य निकले।

कोई टिप्पणी नहीं