BIG......प्रयास रन्नौद पुलिस हर दिन कर रही कड़ी महनत आप के लिए घर में रहे ......? ग्रमीण जनता से की थाना प्रभारी उमेश उपध्याय ने लाउडस्पीकर लगाकर अपील, जिले मे लाक डाउन के निर्देश के बाद भी गंभीरता नही बतर रहे लोग पुलिस के आते ही हो रहे इधर उधर पुलिस जनता से हाथ जोड कर कर रही अपील। पुलिस अधीक्षक ने भी जारी किये अनेक सन्देश पालन करे नियम का और पुलिस को देख भाग कर अपने परिवार व खुद को दे रहे धोखा
रन्नौद पुलिस हर दिन कर रही कड़ी महनत आप के लिए घर में रहे ......?
ग्रमीण जनता से की थाना प्रभारी उमेश उपध्याय ने लाउडस्पीकर लगाकर अपील,
जिले मे लाक डाउन के निर्देश के बाद भी गंभीरता नही बतर रहे लोग पुलिस के आते ही हो रहे इधर उधर
पुलिस जनता से हाथ जोड कर कर रही अपील।
पुलिस अधीक्षक ने भी जारी किये अनेक सन्देश पालन करे नियम का और पुलिस को देख भाग कर अपने परिवार व खुद को दे रहे धोखा
रन्नौद /शिवपुरी :- देश विदेश में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन एंव तमाम विभाग अर्लट बना हुआ है।।
वही देखा जाए तो एसपी शिवपुरी के दिशा निर्देश में पुलिस अपने क्षेत्र मे पुहच कर लाउडस्पीकर से जनता से घर से बहार ना निकलने एंव धारा 144 का पालन करने की अपील कर रही है।।
वही देखा जाए तो लोग पुलिस के द्वारा की गई अपील को गंभीरता से लेते दिखाई नही दे रहे है और हालत यह की धारा 144 का पालन ना करते हुए खुले आम गली मोहल्ले में खडे होकर चार से अधिक लोग चार्चाओ मे लगे रहते है ।।
पुलिस गस्त के दौरान पुलिस कई गाड़ी की आवाज सुनते वह लोग भाग खडे होकर घर के अंदर भाग जाते है ।।
वही पुलिस एंव स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रो में पुहच कर हर संभव प्रयास कर रहा है अन्य राज्यो से मजदूरी कर के लौट कर आए लोगो के घर पुहच कर बहार ना निकलने की अपील कर रहे।।
और साथ ही लोगो से खासी झुकाम सिर दर्द के लक्षण होने पर तुरंत स्वस्थ्य केन्द्र न आते हुए पहले 104 टोल फ्री नम्बर कॉल करे।।
वही थाना प्रभारी उमेश उपध्याय ने बताया कि हम क्षेत्र मे सतर्क होकर गस्त कर रहे साथ ही लोगो से सजगता के साथ साथ घर से बहार ना निकलने की अपील भी की जारी है ।जो भी धारा 144 का उल्लंघन करेगा पर उन पर अब कार्यवाही की जावेगी।।
वही दूसरी ओर डॉक्टर आकाश यादव ने जानकारी देते हुए बतया जो लोगो क्षेत्र मे अन्य राज्यो से मजदूरी करके लौट रहे है तथा पुलिस को साथ ले जाकर उनके घर पुहच कर उनके नाम नोट किए जा रहे है और उन्हे घर से बहार ना निकलने की भी अपील की जारी है।।
साथ बताया जा रहा अगर आपके स्वस्थय मे खासी झुकाम सिर दर्द जैसे परिवर्तन आये तो हॉस्पिटल पर तत्काल आये


कोई टिप्पणी नहीं