pub-7443694812611045 कार्यवाई :- देहात थाना टीआई दिलीप पाण्डे हुए लाइन अटैच मामला किसान के खेत में लगी आग पर अनसुनी करने का लगा आरोप। - Agnichakra

कार्यवाई :- देहात थाना टीआई दिलीप पाण्डे हुए लाइन अटैच मामला किसान के खेत में लगी आग पर अनसुनी करने का लगा आरोप।


कार्यवाई :-


देहात थाना टीआई दिलीप पाण्डे हुए  लाइन अटैच 



मामला किसान के खेत में लगी आग पर अनसुनी करने का लगा आरोप।



शिवपुरी।शहर के नजदीक कोटा गांव में मंगलवार की रात महिला किसान के सरसों के खेत में आग लग गई।।



 सूचना मिलने पर भी अनेदखी करने पर देहात थाना टीआई को पुलिस अधीक्षक ने लाइन अटैच कर दिया है।






जानकारी के अनुसार प्रेमा बाई गडरिया के खेत में मंगवार की रात आग लग गई।।


 मामले की सूचना देहात थाना पुलिस को दी गई।।



 लेकिन पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई।।


लापरवाही बरतने पर एसपी राजेश सिंह ने टीआई दिलीप पांडेय को लाइन अटैच कर दिया है।।










कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.