pub-7443694812611045 BIG......जिम्मेदार की घूस खोर उदासीनता पर तीखा बार हिस्सा नही मिला तो किसान के साथ अन्याय :-रन्नौद खरीदी क्र.2 पर गेहूं व चना खरीदी केंद्र से लौटाये चने से भरे 40 टैक्टर ट्राली बॉक्स :- यह रहा कारण ...... एक ट्रक चना खरीद कर रन्नौद खरीदी केंद्र प्रभारी ने वेयर हॉउस के लिए भेजा परन्तु वहां के सर्वेयर ने वापस किये जिसके चलते 3 दिन से चना ख़रीदी बन्द जिम्मेदार एक दूसरे पर पडला झाड़ते नजर आये। - Agnichakra

BIG......जिम्मेदार की घूस खोर उदासीनता पर तीखा बार हिस्सा नही मिला तो किसान के साथ अन्याय :-रन्नौद खरीदी क्र.2 पर गेहूं व चना खरीदी केंद्र से लौटाये चने से भरे 40 टैक्टर ट्राली बॉक्स :- यह रहा कारण ...... एक ट्रक चना खरीद कर रन्नौद खरीदी केंद्र प्रभारी ने वेयर हॉउस के लिए भेजा परन्तु वहां के सर्वेयर ने वापस किये जिसके चलते 3 दिन से चना ख़रीदी बन्द जिम्मेदार एक दूसरे पर पडला झाड़ते नजर आये।



रन्नौद खरीदी क्र.2 पर गेहूं व चना खरीदी केंद्र से लौटाये चने से भरे 40 टैक्टर ट्राली




बॉक्स :- यह रहा कारण ......

 एक ट्रक चना खरीद कर रन्नौद खरीदी केंद्र प्रभारी ने वेयर हॉउस के लिए भेजा परन्तु वहां के सर्वेयर ने वापस किये जिसके चलते 3 दिन से चना ख़रीदी बन्द जिम्मेदार एक दूसरे पर पडला झाड़ते नजर आये।





खरीदी केंद्र पर किसानों की परेशानी लगातार 3 दिन से जारी है जिम्मेदार अ रहे और बे तुके जबाब देकर चले गए।




पॉइंट :- किसानो का कहना है एक पाठक अधिकारी आये हुए थे वह कह गए कि अब किसी किसान का पैसा नही डालेगा यह कैसा खेल जिम्मेदार का कुछ  पैसा न मिलने से बेतुके जबाब में अड़ गए अधिकारी









पॉइंट :- एक ट्रक चना वापस होने से रन्नौद मण्डी में 40 किसान का चना लेने से मना कर रहे जिम्मेदार।






 रन्नौद /शिवपुरी  :- एक तरफ किसान कोरोना महामारी में मरे मारे फिर रहे।।



 दूसरी तरफ किसान का माल मण्डी से तुलने के बाद बापस होने से आगे अ रहे किसान का माल नही लिया जा रहा है ।।



शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रहा पी ने रन्नौद मण्डी क्र.2 पर 5 सदस्य टीम गठित करके भेजी वह भी किसानो को केवल भरोसा देकर चलते बने।



किसानो का आरोप है कि जो ट्रक वापस आया है उन का कोलारस व शिवपुरी में बैठे शासन के जिम्मेदार पर हिस्सा नही पहुचा इस लिए चना वापस अ गया और अब हमारा चना नही लिया जा रहा है।।



 लगभग 40 टैक्टर से आये किसान भूक प्यास में भटक रहे परन्तु कोई सुनने वाला नही






अब हाल यह है कि आज चौथा दिन खरीदी केंद्र का और चना नही लिया जा रहा है जहां पर किसानों के चने से भरे ट्रैक्टर जो 3 से 4 दिन पहले से खरीदी केंद्र पर आए हुए थे लेकिन आज उनके हाथ निराशा लगी उनको यह कहकर वापस भेज दिया गया कि आप की फसल सही नहीं है ।




कई किसान ने गम्भीर आरोप लगाये है और अधिकारी चुप मुँह लेकर बैरन लोट गए।।




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.