BIG.....शराब कारोबारी व रन्नौद थाना पर काले पीले पर तीखा बार शराब कारोबारियों ने दुकान बन्द के बाद जम कर गांव गांव में व कलारी ऑफिस से बिक रही शराब जिम्मेदार रन्नौद थाना बटोना में व्यस्त। गांव गांव में बिकने पर बन्द नही हो रही शराब व 90 का पउआ 120 में बिक रहा है । गांव के अनेक रह वासियो का कहना है बस्ती से दूर हो कलारी की दुकान व ऑफिस भाजपा नेता विपिन शर्मा लगातार शराब बिक्री पर विरोध में साथ ही आज प्रदर्शन की धमकी दे डाली एसडीएम कोलारस को
शराब कारोबारियों ने दुकान बन्द के बाद जम कर गांव गांव में व कलारी ऑफिस से बिक रही शराब जिम्मेदार रन्नौद थाना बटोना में व्यस्त।
गांव गांव में बिकने पर बन्द नही हो रही शराब व 90 का पउआ 120 में बिक रहा है ।
गांव के अनेक रह वासियो का कहना है बस्ती से दूर हो कलारी की दुकान व ऑफिस
रन्नौद / शिवपुरी। इस समय कोरोना महामारी में मन्दिर मस्जिद बन्द है ग्रीन जॉन में अगर मन्दिर मस्जिद खुले है तो उसमे मात्र शासन प्रशासन द्वारा 5 /5 लोग की अनुमति दी गई बो भी मोखित लिखित में जिम्मेदार आज दिनाक तक नही दे पाये परमिशन ।।
यह कार्य तो जिम्मेदार नही कर पाये परन्तु जिम्मेदार गांव गांव में खुल्ला शराब बिकबा रहे है।।
और प्रदेश शासन ने शराब बिक्री पर से बेन हटा दिया है लेकिन कुछ समय शराब बेचने के बाद शराब कारोबारियो में बैठक के बाद प्रदेश भर में शराब की दुकान की शटर लॉक हो गई ।।
परन्तु कुछ शराब कारोबारी दुकान की शटर तो गिरा कर वह अपने ऑफिस से खुल्ली शराब के बोतल व पेटी जम कर बिक्री की जा रही है ।।
जिम्मेदार रन्नौद थाना गांव में शराब जाने से नही रोक पा रहे है इसका जीता जागता उदाहरण रन्नौद की कलारी पर हर दिन देखने को मिल रहा है ।
गांव गांव में अधिक रेट में तो शराब मिल रही है साथ रन्नौद कलारी ऑफिस से 90 का पउआ 120 में मिल रहा है ।।
जबकि अभी तो शराब कारोबारियों ने अपना टेक्स माफ़ के चक्कर दुकान बन्द कर दी फिर भी काम जोरो पर जारी फिर किस बात का बन्द मामला समझ से परे।
इनका कहना है । विपिन शर्मा भाजपा नेता रन्नौद । हम बार बार अबाज उठा रहे शराब के खिलाफ पंरतु जिम्मेदार कोई सुध नही ले रहे है हमे तो ऐसा लग रहा है कि शराब कारोबारी पुलिस की सहभागी से जम कर सब खेल चल रहा है। हमने आज कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी से बात की उन्होंने जल्द समस्या से समाधान का बादा किया है अब देखते क्या होता है एसपी साहब ने बात हवा में कर दी
कोई टिप्पणी नहीं