BIG....! उदासीन रवैये पर हुआ तीखा बार आनन फानन में खुला केंद्र........! #अग्निचक्र मीडिया हॉउस की खबर का बड़ा असर.......☝ 22 अप्रैल से बन्द पड़ा केंद्र खुला..........#जन औषधि केंद्र☝ बॉक्स :- रन्नौद में फिर मिलेगी सस्ती दवा। जिम्मेदार खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आया और यू टर्न लेते हुए केंद्र खुलबा कर केंद्र बन्द से पर्दा हटाया और जनता को कम पैसे में अच्छी दवा मिले यही अब प्रयास है..
अग्निचक्र मीडिया हॉउस की खबर का बड़ा असर 22 अप्रैल से बन्द पड़ा केंद्र खुला जन औषधि केंद्र रन्नौद में फिर मिलेगी सस्ती दवा।.....
जिम्मेदार खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आया और यू टर्न लेते हुए केंद्र खुलबा कर केंद्र बन्द से पर्दा हटाया और जनता को कम पैसे में अच्छी दवा मिले......!
रन्नौद /शिवपुरी :- जिले के रन्नाौद क्षेत्र में जन औषधि केंद्र 2 साल पहले खोला गया था।
लेकिन जैसे ही लॉकडाउन लागू हुआ वैसे ही जन औषधि केंद्र बंद कर दिया गया।।
मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की।।
लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद अग्निचक्र न्यूज ने 2 मई को आमजन की समस्या को देखते हुए कोरोना महामारी के बीच जन औषधि केंद्र 22 अप्रैल से बंद खबर का प्रकाशन किया था।।
खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आया और मंगलवार को जन औषधि केंद्र खुलवा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं