pub-7443694812611045 BIG...NEWS....इंदौर से लौटे दो युवकों को लेकर गांव में दहशत, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल रन्नौद हॉस्पिटल जिम्मेदार की सजकता से स्क्रीनिंग की गई तत्काल ही जिला अस्पताल जांच हेतु भेजा गया। बॉक्स :- दीवान की बामौर व राजापुर बघारी में लोग भयभीत नजर दिखाई दिए। 14 दिन के क्वारंटाइन में रहने की दी हिदायत । बॉक्स :- शासन प्रशासन के नुमाइंदे के चन्द लोभ के चक्कर में लोग रेड जॉन से अपने घर अ रहे रास्ते में नही हो रही कोई रोक टॉक। - Agnichakra

BIG...NEWS....इंदौर से लौटे दो युवकों को लेकर गांव में दहशत, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल रन्नौद हॉस्पिटल जिम्मेदार की सजकता से स्क्रीनिंग की गई तत्काल ही जिला अस्पताल जांच हेतु भेजा गया। बॉक्स :- दीवान की बामौर व राजापुर बघारी में लोग भयभीत नजर दिखाई दिए। 14 दिन के क्वारंटाइन में रहने की दी हिदायत । बॉक्स :- शासन प्रशासन के नुमाइंदे के चन्द लोभ के चक्कर में लोग रेड जॉन से अपने घर अ रहे रास्ते में नही हो रही कोई रोक टॉक।



इंदौर से लौटे दो युवकों को लेकर गांव में दहशत, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल



रन्नौद हॉस्पिटल जिम्मेदार की सजकता से स्क्रीनिंग की गई तत्काल ही जिला अस्पताल जांच हेतु भेजा गया।


बॉक्स :- दीवान की बामौर  व राजापुर बघारी में लोग भयभीत नजर दिखाई दिए।


14 दिन के क्वारंटाइन में रहने की दी हिदायत ।



बॉक्स :- शासन प्रशासन के नुमाइंदे के  चन्द लोभ के चक्कर में लोग रेड जॉन से अपने घर अ रहे रास्ते में नही हो रही कोई रोक टॉक।




रन्नाौद /शिवपुरी :- जिले में लोग बैसे ही भयभीत नजर दिखाई देते है ऐसे में प्रशासन की भागीदारी से लोग रेड जॉन क्रॉस करके अपने अपने घर अ रहे जिम्मेदार कुम्भ कारण की नींद में।।






तो दूसरी तरफ कोरोना को लेकर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी सतर्कता बरती जा रही है।।



ऐसा ही मामला मंगलवार को रन्नाौद इलाके के ग्राम दीवान की बामौर और राजपुर बघारी में सामने आया,।।



 जहां इंदौर मे बैटरी फैक्ट्री में काम करने वाले दो युवक बाइक से जब मंगलवार सुबह ग्राम दीवान की बामौर पहुंचे तो ग्रामीणों ने सजगता का परिचय दिया।।



 दोनों युवकों को पहले रन्नाौद अस्पताल भेजा,।।



 जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद दोनों युवकों को जिला अस्पताल भेजा गया।।


 दोनों को 14 दिन के होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए हैं।।




दीपक पुत्र प्राणसिंह लोधी व दिनेश पुत्र अतरसिंह लोधी इंदौर में बैटरी फैक्ट्री में काम करते हैं।।



 वह दोनों ही सोमवार रात बाइक से इंदौर से शिवपुरी के लिए निकले और रन्नाौद के ग्राम दीवान की बामौर में पहुंचे।।



 जहां ग्रामीणों ने रेड जोन से आए दोनों युवकों को लेकर सतर्कता का परिचय दिया।।



 दोनों युवकों को पहले रन्नाौद स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया,।।




 जहां उनकी जांच की गई स्क्रीनिंग  में हल्का बुखार खाँसी के लक्षण दिखाई दिए गए।।



दोनों को 14 दिन के होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए हैं।।



 युवकों का कहना है कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, वह भी सजग हैं। वह दोनों किसी भी ग्रामीण के संपर्क में नहीं आए हैं, ।



वह होम क्वारंटाइन के निर्देशों का पालन करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.