BIG....मनमानी :- कम वजन व एक्सापायर के साथ महंगे दाम में बेच रहे किराना समान, नहीं हो रही जांच बॉक्स :- जिम्मेदार के कड़क रवैये आम जन दुःख में व्यवसाई सुख में यह कैसा अनोखा खेल ।।
मनमानी :- कम वजन व एक्सापायर के साथ महंगे दाम में बेच रहे किराना समान, नहीं हो रही जांच
बॉक्स :- जिम्मेदार के कड़क रवैये आम जन दुःख में व्यवसाई सुख में यह कैसा अनोखा खेल ।
पॉइंट 1,,,, किराना सामग्री में आ रही शिकायत जिम्मेदार खबर के बाद भी बे खबर.....!
पॉइंट 2,,,,, प्रतिबन्ध दुकान व प्रतिबन्ध गुटका बीड़ी सिगरेट तम्बाखू बे धड़क बिक रहा जिम्मेदार के नाक के नीचे यह सब आसानी से सम्भब।.......!
पॉइंट 3,,,,, कुछ दिन पहले बदरवास तहसीलदार डी डी शर्मा व रन्नौद पुलिस के तरफ से ए एस आई महेंद्र कुमार पाठक ने रन्नौद के एक प्रसिद्ध मिठाई मिस्ठान पर भी छापा दिया कागजी कार्यवाई तो हुई मोटी रकम मिलने के बाद कागजी कार्यवाई में मामला शून्य।।.....!
पॉइंट ,4,,,,, होम डिलेवरी सामग्री भी चन्द दिन बाद बन्द हुई जिम्मेदार ने किसी दुकानदार की अपडेट नही ली की आप ने माह के भीतर कितने लोगो को घर पर किराना सामग्री प्रदान की जा चुकी है।।.....!
मोहम्मद फरहान काजी की बिशेष रिपोर्ट।
रन्नौद :- शिवपुरी/जिले के रन्नौद क्षेत्र में इस समय कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन के दौरान जिला मुख्यालय नही रन्नौद नगर के बाजारों में राशन की कमी नहीं है,,,,,,!
लेकिन लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए किराना व्यापारियों व अनेक दुकानदारो ने माल ब्लैक अधिक दाम पर बेचना शुरू कर दिया है।
इसकी खबर ऐसा न हो कि जिम्मेदार शासन प्रशासन के नुमाइंदों को न हो बढ़ती लॉक डाउन की महंगाई को देखते हुए रेट से हर दुकान दार ओने पोने दामो में सामान की बिक्री करने में जुटा है शायद वह चन्द माह में करोड़ पति ही बन जाये।।
हर रोज नगर के लोग अनेक बार सोशल साईट पर फेसबुक व व्हाट्सअप के जरिये महंगाई का बखान भी अच्छे से करने में लगे रहते हुए हर रोज एक नई पोस्ट तैयार करते हुए तंज कसे जाते है फिर भी जिम्मेदार कुम्भ कारण की नींद में नजर है।।
जब रन्नौद नगर में मार्किट के विरोध प्रदर्शन की सुगबुहाट अ रही थी उसी बीच अग्निचक्र मीडिया हॉउस टीम ने जायजा लिया तो हकीकत में पहले तो प्रतिबन्ध सामग्री धड़ले से बिकती पाइ गई।।
और भी ओने पोने दाम में बिक रही लोग खाने पीने के आदि हो गए और दुकानदार महंगा बेचने के आदि हो गए।।
जब टीम ने किराना की दुकान पर माल की स्थिति का जायजा लिया तो पता चला तुअर, उड़द, मूंग दाल, चावल, मूंगफली, सूजी, मैदा, सुपाड़ी, तेल जैसे बेसिक चीजों में कुछ हद तक रेट बड़ी दिखी परन्तु जब ग्रामीण की माने तो हर किराना सामग्री अधिक रेट में दी जा रही है।
दुकानदारों का कहना है कि थोक में ही बढ़े हुए दाम में सामग्री मिल रही हैं।।
इतना ही नहीं नमकीन, पापड़ और टोस्ट आदि नहीं बनने से पुराना स्टाक ही सप्लाई किया जा रहा है।।
जबकि किराना सामग्री का वजन लिखी गई मात्रा से कम है, लेकिन ग्राहक भी इन बढ़े हुए दामों पर चीज खरीदने को मजबूर हैं।।
बॉक्स:- वहीं जिम्मेदार जांच करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं।
कुछ दिन पूर्व रामजी लाल बघेल की दुकान पर छापा मार कार्यवाई की थी अभी तक कोई मामला सामने नही आया जिसके चलते वह दुकान भी ओपन हो गई जबकि उक्त दुकान खुलना नियम में नही है।।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पूर्व में दूषित सामग्री के बिक्री हेतु भी समाचार प्रकाशन किये जा चुके है।।
जिम्मेदार ने उक्त समय भी कागजी खाना पूर्ति करके अपना हिस्सा लेकर कर कार्यवाई को दवा दिया गया साथ ही अब भी ऐसा ही मामला नजर अ रहा है।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में हर रोज महंगे दाम पर किराना सामग्री देने की शिकायतें मिल रही है।।
हालांकि ग्रामीण क्षेत्र से गुटका तम्बाकू व अन्य प्रतिबन्ध चीज महंगी मिलने की शिकायत अ रही है।।
लोगो को यह नही मालूम कि यह सब बन्द है शासन के अगले आदेश तक।।
फिर भी जिम्मेदार को ग्रामीण क्षेत्र में ध्यान देने की अति जरुरी हो गया है।
लोगो का कहना है होल सेल में इस तरह बढ़े दाम तेल एक लीटर की जगह 800 या 710 एमएल का बेचा जा रहा है इसी के चलते अनेक सामग्री में इजाफा हुआ है। वहीं बाजार से कई साबुन गायब हो गई हैं।
नमकीन, पापड़ से आ रही है गंध टोस्ट व पापड़ का उत्पादन नहीं हो रहा है।।
वैसे यह सामग्री तीन माह तक रखी जा सकती है, लेकिन अब इनकी एक्सापायर डेट निकल चुकी है या आगे बड़े लॉक डाउन तक खत्म हो सकती है।।
ऐसे में नमकीन, पापड़ और टोस्ट गंध मारने लगे हैं, लेकिन खुले में यह सामग्री कई जगह बेची जा रही है।।
हो रही कालाबाजारी की आँख बन्द या बन्द में पर्याप्त हिस्सा मिल रहा हो।।
राशन विक्रेताओं की मानें तो शहर के होल सेलर के पास ही कई प्रमुख राशन आइटम खत्म हो चुके हैं।।
ऐसे में राशन डीलरों के पास से महंगी कीमतों पर राशन मिल रहा है और फुटकर विक्रेता भी अधिक दाम में माल बेचने को मजबूर हैं।।
ऐसे में प्रशासन द्वारा जारी की गई रेट लिस्ट और तय रेट पर माल बेचने का आदेश का कहीं पालन नहीं हो रहा है।।
फुटकर विक्रेता होल सेलर पर और होल सेलर माल की कमी को बहाना बनाकर मनमाने दाम पर चीजें बेच रहे हैं।

बॉक्स :- रन्नौद थाना परिसर में हुई पूर्व की बैठक में बताया सभी दुकान दार हॉम डिलेवरी करने के लिए तैयार थे परन्तु रन्नौद में ही नही कहि भी घर बैठे सामान नही मिल मिल रहा है।।
एमआरपी से अधिक व महंगे दाम में सामग्री बेचने की खबर लगातार फेसबुक पर अ रही है जिम्मेदार ने आज दिनाक तक कुछ कार्यवाई की रूप रेखा तक नही बनाई और जनता को लुटने पर मजबूर कर दिया।।
इनका कहना है डी डी शर्मा बदरवास तहसीलदार/ एवं रन्नौद
आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है हम दिखबा लेते है अगर बाकई में रेट से अधिक सामग्री दी जा रही तो कार्यवाई करेंगे और गुटका पर टोटल बन्द है अगर वह मिलता किसी के पास तो उसकी खेर नही बैसे अभी तक हमारे पास कोई शिकायत नही आई फिर भी मामला दिखबा लेते है सुबह


कोई टिप्पणी नहीं