pub-7443694812611045 BIG NEWS......दुःखद घटना अज्ञात कारणों के चलते युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया बिगड़ी तबियत, हॉस्पिटल में तोडा दम मौत ।। परिजन हुआ गमगीन माहोल में - Agnichakra

BIG NEWS......दुःखद घटना अज्ञात कारणों के चलते युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया बिगड़ी तबियत, हॉस्पिटल में तोडा दम मौत ।। परिजन हुआ गमगीन माहोल में



शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम रातीकिरार में बीते रोज एक 20 वर्षीय युवती अमरीना पुत्री रामकिशन रावत ने अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया।।


जिससे उसकी इलाज के दौरान शिवपुरी अस्पताल में मौत हो गई। परिवार पर टूट पड़ा दुःखो का पहाड़
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.