pub-7443694812611045 बिग ब्रेकिंग :- लॉक डाऊन में राहत मिलते ही हादसे हुए शुरू हर दिन अनेक जा रही जान कोई बे परवाह होकर चला रहे बाहन तो कोई अन समझी में घटना को दे रहे न्योता दुःखद घटना गाय को बचाने के फेर में ट्रेक्टर खाई में गिरा, चालक की मौत ।पुलिस ने मामला किया दर्ज - Agnichakra

बिग ब्रेकिंग :- लॉक डाऊन में राहत मिलते ही हादसे हुए शुरू हर दिन अनेक जा रही जान कोई बे परवाह होकर चला रहे बाहन तो कोई अन समझी में घटना को दे रहे न्योता दुःखद घटना गाय को बचाने के फेर में ट्रेक्टर खाई में गिरा, चालक की मौत ।पुलिस ने मामला किया दर्ज





शिवपुरी । जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम करई में खोड़ सिरसौद रोड़ पर एक ट्रेक्टर गाय को बचाने के चक्कर में सडक़ किनारे खाई में जा गिरा।।



 जिससे ट्रेक्टर चला रहे युवक की दबने से मौत हो गई।।



पुलिस ने मामले में मृतक ट्रेक्टर चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337, 304ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।


जानकारी के अनुसार कमल पुत्र रामदयाल लोधी निवासी करई गुरूवार की सुबह 11 बजे घर से ट्रेक्टर लेकर निकला था और वह खोड़ सिरसौद रोड़ से जा रहा था।।



उसी समय एक गाय ट्रेक्टर केे आगे आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में कमल ने ट्रेक्टर की स्टेयरिंग दूसरी ओर घूमा दी। जिससे ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया।।


जिसे मृतक कंट्रोल नहीं कर सका और टैक्टर सडक़ किनारे एक खाई में जा गिरा।।



जिससे ट्रेक्टर पलट गया और कमल ट्रेक्टर के नीचे दब गया।।



 जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।।



सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ट्रेक्टर को क्रेन की सहायता से हटवाकर उसमें फंसी कमल की लाश को बाहर निकाला। 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.