जिम्मेदार का उदासीन रवैया प्रतिबन्ध के बाद भी बेख़ौफ़ मायापुर थाने के सहयोग से हो रहे गांव गांव में बोर बॉक्स :- हर बोर पर मन चाही घूस बटोरने में सफल हो रहे मायापुर थाना ।
जिम्मेदार का उदासीन रवैया
प्रतिबन्ध के बाद भी बेख़ौफ़ मायापुर थाने के सहयोग से हो रहे गांव गांव में बोर
बॉक्स :- हर बोर पर मन चाही घूस बटोरने में सफल हो रहे मायापुर थाना ।
पॉइंट :- मायापुर थाना का हर पहलू पर अनोखा खेल मन चाही रकम दो कोई भी प्रतिबन्धक काम बेख़ौफ़ करो सहयोग हमारा जैसे बड़े दांव पेज का टांग जुए बे धकड़ खिलबा कर अनेक घर में चूल्हा तक बुझबा चुके है ।
पुलिस के सामने नही होती किसी की हिम्मत सामने खुल कर आने में।
मोहम्मद फरहान काजी रन्नौद / शिवपुरी :- जिले में इस समय एक तरफ कोरोना महामारी की मार चल रही है हर काम धंदे पर बैन लगा हुआ था अभी कुछ दिन के अंतराल धीरे धीरे हर काम काज में छुट शासन प्रशासन के तरफ से मिलती जा रही है।
परन्तु अभी भी कुछ ऐसे कारोबार है जिन्हें अभी तक शिवपुरी तो दूर अन्य आला अफसर तक ने कुछ राहत के आदेश नही दिए है जैसे सलून ,होटल, चाट की दुकान इन पर अभी बेन लगा हुआ है।।
साथ ही साथ अभी जिला मुख्यालय तो दूर की बात है जिला के अंतर्गत अनेक जगह बोर खनन पर शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रहा पी ने तत्काल आदेश जारी करते हुए बोर मशीन पर प्रतिबन्ध लगा रखा है जिससे अभी कोई प्राइवेट बोर न हो सके।
परन्तु ऐसा होता नजर नही अ रहा है और कलेक्टर के आदेश की खुल्ला अभेलना की जा रही है ऐसा बो थाना अंतर्गत में किया जा रहा है जहाँ अक्सर उक्त थाना क्षेत्र में हर कोई गलत कार्य बे धकड़ किये जाते है ।
जी हाँ हम बात कर रहे है मायापुर थाना की जहाँ अनैतिक कार्य के अदि हो जाते है वहां के जिम्मेदार लोग चन्द लोभ के चलते जिम्मेदार आला अधिकारी के आदेश को हवा में उड़ाने से नही चूकते है ।
शिवपुरी कलेक्टर मेडम ने बोर खनन पर प्रतिबन्ध तो लगा दिया लेकिन उक्त आदेश में मायापुर थाने के भड़ेया राजपुर में बेधड़क अपना हिस्सा लेकर बोर कराने में जुटे है।
कुछ खास सूत्रो ने नाम न छापते हुए बताया कि मायापुर के एक साहब बड़े बड़े जुए के दाव पेज खिलबा कर अनेक लोगो के घर को बे घर कर चुके है व खुद का घर की शान ए शौकत बढ़ाने में भरकस प्रयास जारी है।।
मायापुर थाना में कुछ जिम्मेदार लोग ऐसे बैठे है कि उनके बारे में यह सब बताना भी ठीक बेठता है मायापुर थाना जिम्मेदार खुद की गर्दन बचाने के चक्कर में छोटे तबके के पुलिस कर्मचारी पर कार्यवाई की तलवार गिरा देते है ऐसा ही एक पूर्व में मामला देखने को मिला था क्षेत्र में चले जुए के रूप में टांग में कार्यवाई की गाज गिरबा बैठे।
इनका कहना है :- उदय सिकरवार एसडीएम पिछोर । आपके द्वारा मामला बताया गया हम दिखबा लेते है बैसे जिले में अभी कहि बोर खनन की परमिशन नही यह गलत है हम कार्यवाई करेंगे।
इनका कहना है :- प्रवीण त्रपाठी मायापुर थाना प्रभारी । आप जो मामला बता रहे है मेरी जानकारी में नही है और रही बात बोर की खनन की तो हमे नही कुछ मालूम देख रेख की तो यह सब एसडीएम पिछोर के अंदर में आता है।
सबाल यह खड़ा हो रहा है दोनों जिम्मेदार के वयान से क्या थाना क्षेत्र नही लगता क्या मायापुर थाना प्रभारी महोदय का जो यह सब कह कर पडला झाड़ गए।

कोई टिप्पणी नहीं