अल्पसंख्यक युवा मोर्चा मण्डल रन्नौद ने किया मास्क वितरण।। एवं मंत्री नरेंद सिंह तौमर का जन्म दिवस मनाया
रन्नौद/ शिवपुरी :- पुरे देश विदेश में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है।।
और इसी क्रम में सेवा समिति द्वारा सेवा भाव की दिस्टि से अपना काम को पुरे लॉक डाउन तक जारी रखा।।
किसी ने काफी समय तक गरीब मजदूर को खाना पीना का माकूल इंतेजाम किया और लोगो ने तारीफ की इसमें सबसे अब्बल कोलारस के युवाओ की टीम व पत्रकार के कई साथी गढ़ ने लॉक डाउन में खाना व मजदूर को घर जाने के इंतेजाम किये साथ अनेक समाज सेवी के सहयोग से जगह जगह माक्स वितरण किये।
अभी लॉक डाउन जारी है सरकार ने कई जगह लॉक डाउन को हटा कर राहत प्रदान कर दी।।
जिससे आम जन को राहत मिले और व्यापरिक वर्ग में हद से ज्यादा नुकसान न हो।
फिर भी लोगो को खतरा न हो उस बात को देखते हुए
अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष अनवर पटेल ने सभी जिले के जिला अध्यक्ष को निर्देश दिए कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और सरकार हर तरफ अच्छे से काम कर रही है।।
परन्तु रन्नौद नगर में सरपंच सचिव द्वारा माक्स नही बाटे है ।जिला अध्यक्ष नाफीश खान के मार्ग दर्शन में अल्पसंख्यक युवा मोर्चा रन्नौद ने सेसई व रन्नौद में माक्स वितरण किये और लोगो को सजक रहने की अपील की।।
माक्स वितरण करने वालो में सामिल हुए अफजल शाह ,सोनू पठान, सिराज अहमद, कल्ला ,धर्मेन्द्र, आदि लोग मौजूद रहे और कोरोना से बचने की सलाह दी
कोई टिप्पणी नहीं