कार्यवाई .....☝स्विफ्ट कार से कर रहा था अबैध शराब की तस्करी, पुलिस टीम को देखकर कार छोडकर भागा। पुलिस ने आवकारी एक्ट तहत पन्जीबद्ध किया गया मामला
शिवपुरी। खबर पिछोर अनुविभाग से निकल कर अ रही है पिछोर पुलिस ने कालीपहाड़ी रोेड खुरई तिराहे से एक स्विफ्ट कार से अबैध शराब बरामद की है।।
जहां पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के जखीरे को जप्त किया है।।
बताया गया है कि उक्त शराब को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन चैक पॉइंट पर पुलिस ने कार्रवाई में शराब व वाहन को जब्त कर लिया है इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।।
जानकारी के अनुसार पिछोर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्विफ्ट कार चालक वाहन में अवैध शराब भरकर ले जा रहा है।।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कालीपहाड़ी रोड खुरई तिराहा पर चैकिंग लगा दी।।
इसी दौरान एक एक स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस ने रोका तो आरोपित वहां से भाग गया।
पुलिस ने जब कार में चैक किया तो उसमें शराब का भंडार भरा हुआ था।।
पुलिस ने कार से चार पेेटी देशी मदिरा प्लेन के 200 क्वाटर, एक पेटी मसाला 50 क्वाटर कीमत 20 हजार, एक पेटी अंग्रेजी शराब गोवा कम्पनी के 50 क्वाटर व 06 पेेटी वीयर ब्लैक फोर्ड कंपनी की कुल 72 बोेतलेें कीमत 24 हजार 400 रुपए व एक कार जब्त की।।
मालले में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं