युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता,।।विधायक रघुबंशी के कार्य को देखते हुए अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष ने विधायक के समक्ष,युवाओं को दिलाई भाजपा की सदस्यता,।
मोहम्मद फरहान काजी रन्नौद,/ शिवपुरी, जिले की नगर परिषद रन्नौद के युवाओं ने अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष अफजल शाह के नेतृव में विधायक वीरेंद्र रघुबंशी के समक्ष ली भाजपा की सदस्यता ,करीब 20 युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता प्राप्त की है, यह सदस्यता विधायक वीरेंद्र रघुबंशी व अफजल शाह की कार्यप्रणाली को देखते हुए ली गई है, ।
जानकारी के अनुसार आज रन्नौद की युवा ऊर्जावान सदस्यों ने शिवपुरी पहुच कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई है ,बता दे कि हर क्षेत्र में भाजपा प्रचंड बहुमत से विजय हो रही है ,। साथ ही क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र रघुबंशी का बोल वाला भी दिखाई दे रहा है, इसी बात से रन्नौद के दो दर्जन युवा खुश हुए और वह युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष अफजल शाह को खबर दी कि रन्नौद के युवा भाजपा पार्टी में आना चाहते है इसी को लेकर आज सुबह अफजल शाह युवाओं को लेकर कोलारस विधायक की कोठी पर पहुचे जहां युवाओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई ओर आगामी दिनों में पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य करने के आदेश भी दिए गए जिनका ईमानदारी से कार्य करने का युवा कार्यकर्ताओ ने आश्वासन दिया गया,,।।
इन युवाओं ने ली सदस्यता, विशम्भर गौड़, शिशुपाल सिंह यादव ,साकिर खान, जीतू नरवरिया, बॉबी जैन, छोटू खान, आरिफ मंसूरी,धर्मेंद्र विश्वकर्मा, दिलीप ,आमिर, आदि युवाओं के सदस्य मौजूद रहे,।


कोई टिप्पणी नहीं