अनदेखी :- पालतू मबेशी रोड पर न घूमें लगी धारा 144 खुलेआम नियम की उड़ रही धज्जिया,।।
नगर में सब्जी भाजी खरीद करने आते है लोग, बाइक पर टँगी पन्नी या हाथ में पन्नी को झड़प देकर रोड पर बिखेर देते है ,मबेशी।
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद,/ शिवपुरी :- कोलारस अनुविभागीय अधिकारी ब्रजबिहारी लाल श्रीवास्तव ने विगत दिनों सड़क हादसे में प्रतिदिन जा रही गाय माता की जान की हिफ़ाज करते हुए कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत गाय पर धारा 144 का आदेश जारी कर दिया जिससे मबेशियो के मालिक पर भी यह कार्यवाई प्रभाव शाली रहेगी ,परन्तु ऐसा कुछ नही हो रहा है बल्कि जो नियम बने उनकी खुलेआम धज्जिया उड़ रही है,।
जानकारी के अनुसार कोलारस एसडीएम ब्रजबिहारी लाल श्रीवास्तव ने एक आदेश निकाला था जिसमे गाय के झुंड को रोड पर घूमने को लेकर प्रतिबंध कर दिया था उसके बाद से कही न कही रोड़ हादसों पर कुछ हद तक लगाम लग गई थी ,किंतु अब नगर परिषद रन्नौद में गाय पर लागू हुई धारा 144 की धज्जियां उड़ ही है, यहां सुबह से गाय का झुंड रोड पर दिखाई देता है साथ ही शाम 8 से 9 बजे के बीच तक गाय बछड़ो का झुंड देखा जा रहा है जिससे सुबह शाम को राहगीर समान लेने तक नहीं जा पा रहे है अगर जाते है तो गाय के झुंड का समाना करना पड़ता है वह मुंह मार कर सब्जी की पन्नी या थैला सड़क पर पटक देते है,।
हालांकि नगर के आम जन ने बताया कि ,शाम 9 बजे के बाद नगर परिषद के कर्मचारी मबेशियो के झुंड को घेर कर शमशान घाट के अंदर बन्द कर देते है जिससे रात में तो परेशानी नही आती परन्तु दिन भर आम जन को परेशान होना पड़ रहा है साथ ही कोलारस अनुविभागीय अधिकारी ने जो नियम बनाया है आदेश निकाला है उसकी रन्नौद में व आसपास के गांव में बेजा खिल्ली उड़ रही है, अब ऐसे में यह आदेश निकाला जिसका सख्ती से पालन नहीं हो रहा है तो क्या बजह है धारा 144 लगाने की नोबत आ गई।।
इनका कहना है :- राम भरोसा शर्मा सीएमओ नगर परिषद रन्नौद, गाय के झुंड का मामला आप बता रहे है हम दिखबा लेते है, साथ ही गाय के झुंड पर धारा 144 का आदेश निकला है हमारी जानकारी में नहीं है, गाय मालिको को अपने मबेशी बांध कर रखना चाहिए केवल उनका दूध निकालना उचित नहीं है,।।
इनका कहना है कौशल शर्मा समाज सेवी निवासी रन्नौद , गाय के झुंड रोड पर घूम रहे है जबकि एसडीएम कोलारस ने धारा 144 लागू कर दी है,रन्नौद में नियम का पालन नही हो रहा है इनको चिंतित करे तहसीलदार साहब, को नोटिस देना चाहिए अगर गाय मालिक न सुने उन पर कार्यवाई हो, मरघट शाला में मबेशी बन्द हो रहे वह गलत है, कोई खत्म हो जाता है उसके अंतिम संस्कार में भारी दिक्क्क्त आती है, नगर में जल्द गो शाला बने जिससे समस्या का समाधान होगा।।

कोई टिप्पणी नहीं