नगर परिषद रन्नौद की कैबिनेट का हुआ गठन,विरोध प्रदर्शन शुरू,
अध्यक्ष राजकुमारी कुशवाह की अनुवोदन पर , इन पार्षदों को मिली जिम्मेदारी,
नगर परिषद उपाध्यक्ष व अन्य पार्षदों ने समिति का किया विरोध,।।
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद,/ शिवपुरी, जिले की नगर परिषद रन्नौद में अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न होने के बाद जैसे ही बैठक हुई नगर के काम काज में प्रगति आई ,इसी क्रम में आज अध्यक्ष की सहमति से मुख्य कार्यपालन अधिकारी रन्नौद ने केबिनेट का आदेश निकाला,।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद रन्नौद में चुनावी माहौल शांत होने के पश्चात अध्यक्ष की सहमति से सीएमओ ने नगर के अनेकों काम की देख रेख के लिए केबिनेट का गठन हुआ है, जिसमे इन पार्षद गढ़ को मिला प्रभार,।।
नम्बर 1 , उमेश उपाध्यक्ष :- महिला बाल विकास, योजना, स्वच्छता समिति का प्रभार मिला,।
नम्बर 2, श्रीमती भावना केवट , लोक निर्माण ,सूचना पौधोगिकी,विभाग पर्यावरण,
नम्बर 3,, अमित बोहरे , शिक्षा विभाग, शहरी एवं गरीबी एवं उपशमन विभाग,
नम्बर 4, श्रीमती ममता नारायण कुशवाह, जलकार्य ,सीवरेज, सामान्य प्रशासन ,राजस्व,खाद्यय नागरिक आपूर्ति एवं परिबाहन वित्त, विधुत एवं,यांत्रिकी विभाग,
नम्बर 5 , श्रीमती मोना कुशवाह, स्वास्थ्य, आवास, लेखा,एवं,ठोस अपशिष्ट प्रवंधन विभाग दिए गए है, ।
हालांकि शेष पार्षदों को किसी भी प्रकार का विभाग नहीं मिला है जिनमे भारी नाराजगी देखी गई है देखना यह होगा कि आगामी आदेश में कुछ पदों की पूर्ति की जाएगी या यही पदों पर नगर के कामकाज की देख रेख होगी, साथ ही यह आदेश निकलते ही नगर परिषद के उपाध्यक्ष अमित बोहरे व नरेंद्र सिंह बन्टी सिकरवार, पुष्पा शर्मा, शारदा बाई रजक, आदि पार्षदों ने उक्त नियुक्ती का खुला विरोद किया है साथ ही सदस्य पद से त्याग करते हुए बहिष्कार किया गया है, यह विरोध सोशल साइट पर तेजी पकड़ रहा है, इसे लेकर पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक के समर्थक भी आमने सामने हो गए है देखना यह होगा कि यह लड़ाई किस मोड़ पर शांत होती है या आगे बढे स्तर पर जंग जारी रहेगी,,।।




कोई टिप्पणी नहीं