जय अम्बे इमरजेंसी 108 की विश्वकर्मा जयंती पर, कर्मचारियों को किया सम्मानित,।।
रन्नौद,शिवपुरी :- जिले के स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद पर आज विश्वकर्मा समाज की जयंती बड़े ही हर्ष उल्लाश से मनाई गई है , वही इस खास मौके पर जिले के रन्नौद में जय अम्बे इमरजेंसी 108 प्रोजेक्ट की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद में पूजा की गई ,।
जानकारी के अनुसार आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद में विश्वकर्मा समाज की जयंती के उपलक्ष्य में जय अम्बे इमरजेंसी 108 एम्बुलेंस रन्नौद की पूजा की गई साथ ही पायलेट शिशुपाल कुशवाह को सम्मानित किया गया, इस कार्यकम्र मे मौजूद, ।।
डॉक्टर कमल सिंह धाकड़ मेडिकल ऑफिसर रन्नौद, जगत सिंह यादव , फार्मासिस्ट, कंचना मोरले नर्स, कीर्ति दविया, नर्स, श्रीमती प्रिमिला सिंह एएनएम ,परवेज खान,रंजीत जाटव,अवदेश प्रजापति,भानु कुशवाह देवेंद्र जाटव, (पायलट शिशुपाल कुशवाह, पायलट भानु प्रजापति, आदित्य कुमार त्रिपाठी शिवपुरी)आदि स्टाप मौजूद रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं