डर्टी टच ,,हाई स्कूल की छात्रा से गांव के ही युवक ने , स्कूल में कर दी छेड़छाड़, मामला दर्ज, ।।
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद,/ शिवपुरी , जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला गांव सजाई की बालिका से गांव के युवक ने हाई स्कूल खरेह में कर दी छेडछाड युवक पिछले कई दिन से डर्टी हरकत कर रहा था यवती के साथ, युवती के लाख मना करने के बाद भी जबरदस्ती की जिससे नाराज होकर बालिका ने घटना की जानकारी पिता को बताई पिता बेटी को लेकर रन्नौद थाना पहुचे जहाँ आवेदन दिया जिस पर आरोपी के खिलाफ मारपीट व आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया आरोपी की तलाश जारी,।
जानकारी के अनुसार सोमवार को छात्रा अपने घर से स्कूल के लिए गई तभी आरोपी पीछा करते करते खरेह हाई स्कूल पहुच गया छात्रा डरी सहमी कक्ष के अंदर पहुची सोचा कि युवक भाग गया होगा ,।।
स्कूल में कुछ समय के लिए छात्र छात्राओं को रेस्ट मिला तब छात्रा लंच करके स्कूल परिसर में घूम रही थी तभी आरोपी आया और बालिका के साथ मारपीट करते हुए बालिका के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देकर भाग गया और पीड़िता ने स्कूल के प्रचार्य को घटना के बारे में जानकारी देना चाही तो वह स्कूल में मौजूद नहीं थे,।।
बता दे कि बाद में शिक्षक स्नेह रघुबंशी को मामला वताया तो वह समाज के हित मे बात देखते हुए मामले को दबाने का प्रयास किया गया जिसके बाद बालिका ने परिजन को घटना की जानकारी रोते रोते बताई तो परिजन रन्नौद थाना में आये जहां महिला पुलिस अधिकारी ने बालिका के बयान के आधार पर आरोपी शिवम रघुबंशी के खिलाफ बालिका से छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शरू कर दी साथ ही पुलिस ने आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है, फिलहाल आरोपी फरार है,।।
इनका कहना है , योगेंद्र सिंह सेंगर थाना प्रभारी रन्नौद, कक्षा 12वी की छात्रा ने अपने पिता के साथ थाना रन्नौद में आकर बयान दिए कि ,शिवम रघुबंशी निवासी सजाई खरेह स्कूल में रेस्ट के समय मारपीट की साथ ही छेड़छाड़ की गई है जिस पर धारा 354 व मारपीट की कार्यवाई की है आरोपी की तलाश जारी है,।
इनका कहना है ,चंद्रभान लोधी पीड़ित बालिका का भाई , हमारी बहन के साथ खरेह स्कूल में छेड़छाड़ की गई है शिक्षक स्नेह रघुबंशी आरोपी को बचा रहे है, हमने शिकायत की आप बच्चो की देख रेख नहीं करते है तो इस लिये यह घटना हुई है ऐसा बोलते ही शिक्षक उल्टा बोलने लगे ,आरोपी पर कार्यवाई हो गई हम चाहते है ऐसे शिक्षक पर भी कार्यवाई होना चाहिए,।
इनका कहना है, स्नेह रघुबंशी शिक्षक हाई स्कूल खरेह, हमारे स्कूल में ऐसा कुछ नहीं हुआ है, आरोप गलत है ,न ही किसी परिजन ने हमसे घटना की शिकायत की है।।
पॉइंट 1,आरोपी हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षक स्नेह रघुबंशी के समाज का था इस लिए शिक्षक स्नेह रघुबंशी ने मामले को दवाने का किया प्रयास ,,,,,,।।
पॉइंट 2,,,जिस पर से मामला स्नेह रघुबंशी पर भी बनता दिखाई दे रहा है,,,,,।।
पॉइंट 3,,पिछले कई दिन से आरोपी गन्दी नियत से कर रहा था बालिका को तंग जिम्मेदार शिक्षक ने कभी भी छात्राओं की सुध नही ली जिससे आज यह घटना सामने आई है,।
पॉइंट 4, न जाने ऐसे लापरवाह शिक्षक की बजह से कितने छात्र छात्रा अपनी समस्या दिल खोल कर सामने नही रख पा रहे होंगे,।
पॉइंट 5 ,तभी काफी समय से प्रताड़ित हो रही बालिका ने भरी हुंकार ओर करबा दी एफ आई आर,,,,,।।
पॉइंट 6 , क्या मामले की पड़ताल के बाद शिक्षक पर होगा कोई बड़ा एक्शन ,शिवराज मामा भांजा भांजी के प्रति है सक्रिय ,,,,।।

कोई टिप्पणी नहीं