pub-7443694812611045 भाजपा नेता विपिन शर्मा के पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री भानूप्रकाश शर्मा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित एवं शोक संवेदना व्यक्त की।। - Agnichakra

भाजपा नेता विपिन शर्मा के पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री भानूप्रकाश शर्मा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित एवं शोक संवेदना व्यक्त की।।

 



 रेस्ट हाउस पर अनेक समस्याओं को सुना, मौके पर निराकरण किया !!


 जन समस्या निवारण केंद्र रन्नौद की तारीफ की गई, साथ ही मुकेश केवट ने 20 दिन का आवक जावक रजिस्टर दिखाया तो ,विधयाक बोले ऐसे केंद्र हर गांव में हो तो समस्या ही ख़त्म आज मन बड़ा ही प्रशन्न हुआ ।।
 

बसों की अबैध वसूली खत्म हो ,नगर परिषद अध्यक्ष पति जमना प्रसाद कुशवाह को दिए निर्देश,,,,,।।




मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद ,/  शिवपुरी, जिले की नगर परिषद रन्नौद में आज विधायक वीरेंद्र रघुबंशी ने नगर परिषद रन्नौद के भाजपा नेता विपिन शर्मा के पिताजी के निधन के बाद उनके घर पहुच कर शोक संवेदना व्यक्त की साथ ही स्वर्गीय भानुप्रकाश शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित किए, परिवार को इस दुःख की घड़ी में धीरज रखने की बात कही ,जिसके उपरांत विधयाक रघुबंशी ने नगर के रेस्ट हाउस में जन समस्या निवारण बैठक रखी जिसमे अनेक मामले का मौके पर निराकरण किया गया है ,।



जानकारी के अनुसार आज रन्नौद नगर के प्रवास पर क्षेत्रीय विधयाक वीरेंद्र रघुबंशी ने अनेक कार्यक्रम में भाग लिया, साथ ही वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद श्रीमती पुष्पा शर्मा व समाज सेवी कौशल शर्मा, भाजपा नेता विपिन के घर पहुच कर शोक व्यक्त किया, जिसके बाद रेस्ट हाउस पर कार्यकर्ता की बैठक ली सभी की समस्या सुनने के बाद आगामी 25 सितंबर को नगर परिषद रन्नौद के डगपीपरी व सेसई में जन समस्या पखबड़ा कार्यक्रम होना है जिसको लेकर क्षेत्रीय अधिकारियो व पटवारी को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए, बैठक में मौजूद विधयाक वीरेंद्र रघुवंशी , नगर परिषद अध्यक्ष पति जमना प्रसाद कुशवाह,विधायक प्रतिनिधि राजेश केवट,मुबीन काजी ,नारायम कुशवाह, श्याम कुशवाह, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष अफजल शाह ,भैया लाल धाकड़, नरेश सोनी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे,।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.