हायर सेकंडरी स्कूल खरेह में बालिका से मारपीट व छेड़छाड़, मामला पकड़ रहा तूल सोशल साईट पर हर व्यक्ति शिक्षक स्नेह रघुबंशी व आरोपी पर सख्त कार्यवाई की कर रहा मांग,।
पॉइंट 1,, स्कूल परिसर में ताला लगा रहता है तो, जाहिर सी बात है घटना परिसर के अंदर हुई है , क्योंकि जब ताला लगा था, तो बालिका बहार गई नहीं थी, लेकिन आरोपी परिसर के अंदर आया और छेड़छाड़ की यही सच है,,,,,।।
पॉइंट 2,, हायर सेकंडरी स्कूल खरेह,, परिसर में लगा ताला फिर छात्रा बहार कैसे पहुची छुट्टी से पहले,।।
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद / शिवपुरी, जिले के कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाला गांव खरेह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कक्षा 12वी की छात्रा के साथ 17 सितंबर शनिवार के दिन एक बदमाश मनचले ने स्कूल ग्राउंड के अंदर खेल रही छात्रा को आकर ,मारपीट करते हुए छेड़छाड़ कर दी, जिसको लेकर मीडिया ने खबर को प्रमुखता से दिखाई की स्कूल परिसर ही असुरक्षित है और बदमाश बदमाशी कर गए, जिसे शिक्षक स्नेह रघुबंशी ने मीडिया की ख़बर झूठी बताते हुए बयान जारी कर दिए कि ,स्कूल परिसर की बाउंड्री वल के गेट का ताला लगा दिया जाता है जब तक छुट्टी नहीं होती,तब तक ताला लगा रहता है जिस छात्रा के साथ घटना हुई वह बहार नहीं गई थी ,अव खुद सवालों के घेरे में आ गए शिक्षक स्नेह रघुबंशी,।
जानकारी के अनुसार रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम खरेह के हायर सेकंडरी स्कूल में सजाई गांव का युवक शिवम रघुबंशी ने जो हरकत की उससे क्षेत्र का माहौल तो खराब हुआ उससे अधिक शिक्षक स्नेह रघुबंशी ने मामले को दबाया इसी कारण से दो दिन बाद कार्यवाई हुई, इतना ही नहीं जब मीडिया ने ख़बर प्रमुखता से छापी तो आनन फानन में दूसरे दिन शिक्षक ने वीडियो बयान में कह गए कि काफी छात्र छात्रा खरेह स्कूल में पड़ने प्रतिदिन आते है, जब टीचर छात्र छात्रा स्कूल में प्रवेश करते है जिसके बाद खरेह स्कूल परिसर में लगा गेट का ताला लॉक कर दिया जाता है, जिससे कोई बदमाश अंदर न आ सकें न छात्र छात्रा स्कूल परिसर से बहार जा सके, अब शिक्षक के कहे अनुसार गेट बंद था तो छात्रा परिसर के अंदर ही खेल रही थी ,ओर आरोपी आया और मारपीट व छेडछाड कर भाग गया, शिक्षक ने पहले तो आरोपी का पक्ष किया मामले को दबाया कार्यवाई में विलंब डाला, उसके बाद मीडिया की ख़बर को झूठा बताया, तो मीडिया के पाठको ने अंदाज लगा लिया होगा कि सच क्या है, बेसे उल्टा पड़ रहा है शिक्षक के ऊपर मामला, ।।
सूत्रों की माने तो शिक्षक स्नेह रघुबंशी एक ही गांव व एक ही स्कूल में लंबे समय से जमे बैठे है, जिसकी पड़ताल की जाए तो अनेक राज खुल सकते, सजाई व खरेह गांव के विश्वनीय सूत्र बताते है यह शिक्षक का रवैया काफी हद तक गिरा हुआ है, काफी लंबे समय बाद मीडिया ने सच दिखाया है जिसको झुठला रहे है जबकि खुद कितने साफ है यह कईं व्यक्ति जानते है, आगे मामले में क्या कुछ सामने आता है देखना दिलचस्व होगा क्योंकि मीडिया ख़बर कभी भी झूठी नही दिखाती है,।।
इन लोगो ने, गोलू यदुवंशी , मोनू जैन,हिर्देश राय, तारिक सिद्दीकी, अर्जुन कोड़े, बलराम यादव भिलारी,विजय जाटव,लल्लीराम कुशवाह,रामकुमार राजपूत (लोधी) प्रदीप त्यागी ,मोहन कुशवाह,उमेश लोधी,गब्बर कुशवाह, अंकिश यादव,साथ यादव , कुँवर, सोनू तौमर , आदि लोगो ने प्रतिक्रिया दर्ज कर घटना का विरोध किया है,।
सतीश यादव उप सरपंच ग्राम पंचायत दीवान की बामौर ने भी सच को दवाने वाले शिक्षक पर कार्यवाई होना चाहिए मांग रखी है,ख़बर को सही बताया और छात्रा को न्याय दिलाने की बात कही साथ ही शिक्षक पर कार्यवाई हो लोगो ने बताया, ।।
वर्जन नम्बर 1 इनका कहना है , जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव शिवपुरी, खरेह स्कूल में बालिका के साथ मारपीट व छेड़छाड़ का मामला गम्भीर एवं निंदनीय है ,जांच कमेटी से जांच करा कर कार्यवाई कराएंगे,।।
वर्जन नम्बर 2,, इनका कहना है सुरेंद्र शर्मा भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, उस घटना क्रम को हम समझ रहे है, आरोपी कोई भी सलाखों पीछे जल्द से जल्द पहुचना चाहिए, ।।
वर्जन नम्बर 3,, इनका कहना है , प्रीतम लोधी ओबीसी महासभा के बरिष्ठ नेता, ओबीसी महा सभा पूरा मामला संज्ञान ले रहा है, बच्ची के साथ न्याय हो , ऐसा नहीं होगा तो हम अलोन्दन करेंगे, बड़े लोगो का कानून और छोटे लोगो के लिए कानून अलग क्यों, बाबा साहब के संविधान को कुछ लोगो ने हाईजैक कर रखा है, उस संविधान को वापस ला के रहेंगे,।।
वर्जन नम्बर 4,,इनका कहना है, पंकज कुमार भार्गव भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रन्नौद, पीड़ित बालिका के बयान के आधार पर पुलिस ने कार्यवाई की है, शिक्षक स्नेह रघुबंशी मामले को दवाने का प्रयास कर रहे तो जांच कर कार्यवाई हो उन पर, जब ताला छुट्टी के बाद खुलता है तो सबाल यह खड़ा हो रहा है कि ताला कैसे खुला,यह बात सही है कि आरोपी ने स्कूल परिसर के अंदर ही घटना को अंजाम दिया,जबकि शिक्षक इस बात को आज भी दवा रहे है ,।। ।।


कोई टिप्पणी नहीं