pub-7443694812611045 पुलिस के रात्रि राउंड पर चोरों का प्रहार जारी, सुने घर मे अज्ञात शातिर बदमाश ने ,देर रात्रि घर मे रखे समान पर हाथ साफ किये,,जांच शुरू,,, - Agnichakra

पुलिस के रात्रि राउंड पर चोरों का प्रहार जारी, सुने घर मे अज्ञात शातिर बदमाश ने ,देर रात्रि घर मे रखे समान पर हाथ साफ किये,,जांच शुरू,,,

 


शिवपुरी :- ख़बर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मनियर से मिल रही है। जहां अज्ञात चोरों ने घर में रखे इनबीटर बैटरी सिलेंडर, पंखे सहित घर में रखा घर गृहस्ती का सामान चोरी कर ले गए।



जानकारी के अनुसार अजय सिंह धाकड उम्र 32 वर्ष पुत्र विशन सिंह धाकड़ निवासी वार्ड न. 12 धाकड़ मोहल्ला मनियर ने बताया की मनियर में रहता हूं। मेरे पिताजी नये वस स्टेण्ड के पीछे मनियर तालाव के पास श्रीलाल कृषि फार्म पर रहते है।



कल रात 7 बजे मेरे पिताजी मेरे मनियर वाले घर आ गये थे। फार्म पर वने घर पर कोई नहीं था ताला लगा हुआ था। सुबह मैं और मेरे पिताजी फार्म पर गये तो देखा कि घर की खिड़की टूटी हुई थी और उसके पास वाला गेट अंदर से तोड़ दिया है। अंदर जाकर देखा तो उसमें रखे इनबीटर सहित बैटरी दो सिलेंडर दो छत वाले पंखे खाने पीने के बर्तन को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.