pub-7443694812611045 दुःखद,,,जिले भर में सूदखोरो का बड़ा आतंग, जिम्मेदार बेसुध, युवक, हद से ज्यादा प्रताड़ित ,कर ली खुद ख़ुशी, पुलिस मामले की जांच में जुटी।। - Agnichakra

दुःखद,,,जिले भर में सूदखोरो का बड़ा आतंग, जिम्मेदार बेसुध, युवक, हद से ज्यादा प्रताड़ित ,कर ली खुद ख़ुशी, पुलिस मामले की जांच में जुटी।।

 





शिवपुरी :-  ख़बर देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत से आ रही है जहां पीएसक्यू लाइन में रहने वाला एक युवक ने आत्महत्या कर ली। जब उसकी पत्नी अंदर आयी तो उसका पति फांसी के फंदे पर लटका मिला और साथ में एक सुसाइड नोट भी मिला। देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।




जानकारी के अनुसार पीएसक्यू लाइन में रहने वाला पवन राठौर ने सूदखोर से मोटे ब्याज पर लगभग तीस हजार रुपए का कर्जा लिया था। सूदखोर पवन पर लगातार पैसों को लेकर दबाव बना रहा था। सूदखोर से तंग आकर पवन ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक के साथ उसकी पत्नी बच्चे और मां भी रहती थी। मां 15 दिन पहले यहां से जयपुर चली गई थी और पत्नी पास वाले कमरे में थी। पत्नी ने जब देखा तो पवन फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक का एक बड़ा भाई भी जयपुर रहता है।

मृतक के पास से मिला सुसाइड नोट :- मृतक जड़ी बूटी का काम करता था फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। देहात थाना प्रभारी विकास यादव ने कहा कि उन्हें मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में कई बातों का जिक्र है। सुसाइड नोट की जांच की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.