दुःखद घटना,,।। मौत की बजरी ने ली टेक्टर चालक की जान, पुलिस मामले की जांच में जुटी
शासन प्रशासन को कुम्भ कारण नींद से जगाने मीडिया लगातार प्रयास करता है परंतु हादसे के बाद भी चुप्पी साधी,,।।
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद ,/ शिवपुरी , जिले के कोलारस अनुविभाग के भड़ोता नदी पर पानी मे दुपकी लगा कर बजरी सप्लाई कर रहे एक युवक की टैक्टर आगे से उठने से मौके पर मौत हो गई है,।
जानकारी के अनुसार रन्नौद थाना क्षेत्र व कोलारस थाना क्षेत्र की सिंध नदी के भड़ोता नदी से पानी के बीच दुपकी लगा कर बजरी निकाल कर बेचने जा रहे पुलिया पार करते समय टैक्टर आगे से उठ गया जिससे चालक की स्टेरिंग से सन्तोलन बिगड़ गया जिससे पीछे होते टैक्टर के पहिये के नीचे दब गया, जब तक आसपास के लोग बचाते तब तक चालक ने दम तोड़ दिया जिससे मौके पर मौत हो गई घटना की जानकारी लगने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुची है, पूर्व में मीडिया द्वारा काफी मुद्दा उठाया जिम्मेदार के कान में जुन्ह तक नहीं रेंगी,ओर आज यह दुःखद हादसे का सामना करना पड़ा,।

कोई टिप्पणी नहीं