pub-7443694812611045 कृत्य कार्य पर पुलिस की बड़ी सफलता , नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले दोनो आरोपी को रन्नौद पुलिस ने 48 घंटे में पकड़ा।। - Agnichakra

कृत्य कार्य पर पुलिस की बड़ी सफलता , नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले दोनो आरोपी को रन्नौद पुलिस ने 48 घंटे में पकड़ा।।

 


मेडिकल करा कर आरोपियों को न्यायलय में पेश किया जहां से जेल की कार्यवाई की गई,।।



मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद,/  शिवपुरी,  जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इचोनिया के रामपुरा गांव में, बीते दिनों गांव में शक्कर लेने गई 12 बर्षीय बालिका के साथ गांव के दो युवकों ने खेत मे ले जाकर, बारी बारी से गैंगरेप की बारदात को अंजाम दे डाला था ,बालिका ने परिजन को घटना के बारे में रोते रोते बताया, परिजन ने रन्नौद पुलिस को घटना की जानकारी देते हूए कार्यवाई करा दी थी तब से आरोपी गढ़ फरार चल रहे थे जो कि पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त की है ,।।



जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र रन्नौद के रामपुरा गांव में नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप की घटना बीते दिनों हो गई थी , जिसपर पुलिस ने बलात्कार एवं पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश सख्ती से जारी कर दी थी, कार्यवाई के कुछ समय बाद ही आरोपियों की खबर लगी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सेंगर ने बरिष्ठ अधिकारियों से मार्ग दर्शन लेते हूए टीम बना कर इचोनिया के रामपुरा में पहुची जहाँ आरोपी कही भागने की फिराक में थे जिसपर से घेराबंदी कर उन्हें महज कुछ समय के अंदर ही पकड़ लिया गया जहां दोनो युवकों का मेडिकल कराया जिसके बाद न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो आरोपी, महेश आदिवासी उम्र 20  ,मिथुन आदिवासी उम्र 21 को जेल भेजा गया है ,,।।



कार्यवाई में मौजूद, थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सेंगर, एसएसआई ब्रजमोहन सेलर, सरदार सिंह चौहान, आरक्षक केदारी लाल, आदि स्टाप की भूमिका रही


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.