सिंधिया निष्ठ भाजपा नेता विपिन शर्मा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र,नगर की उच्च शिक्षा के लिए, नवोदय विद्यालय मांग की गई,।।
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद,/ शिवपुरी, जिले की नगर परिषद रन्नौद के भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ नेता विपिन शर्मा जिला कार्य समिति सदस्य ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया से रन्नौद में नवोदय विद्यालय स्वीकृत कराने की मांग करते हुए पत्र भेजा है शर्मा ने बताया है कि महराज साहब से हमे पूर्ण विस्वास है कि वह हमें जल्द यह भेंट करेंगे विद्यालय के रूप में,।।
जानकारी के अनुसार , नगर परिषद रन्नौद में निवासरत भाजपा के बरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के करीबी विपिन शर्मा ने अपने जिला कार्य समिति के सदस्य की हैसियत से नगर की उच्च शिक्षा विवस्ता के लिए निज लेटर पेड पर नवोदय विद्यालय की मांग हेतु पत्र भेजा है , जिसके उपरांत महराज साहब का मेल भाजाप नेता विपिन शर्मा को प्राप्त हुआ है जल्द ही बड़ी सौगात मिल सकती है, उक्त सहरानीय पहल के लिए विपिन शर्मा की तारीफ की गई है साथ ही, उज्ज्बल भविष्य की कामना की गई है,।।
बता दे कि यह नवोदय विद्यालय नगर के लिए बेहद अच्छा काम होगा, रन्नौद में नई नगर परिषद का गठन हुआ है और रन्नौद नगर परिषद में कई गांव जुड़े हुए हैं क्षेत्र लिए गुणवत्ता युक्त शिक्षा की अति आवश्यकता है यहां के छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए नवोदय विद्यालय की अति आवश्यकता है,,,।।

कोई टिप्पणी नहीं