pub-7443694812611045 तेज बारिश के बाद मौसम खुला , तो मनमोहक नजारा देखने को मिला,।। - Agnichakra

तेज बारिश के बाद मौसम खुला , तो मनमोहक नजारा देखने को मिला,।।

 


मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद,/ शिवपुरी,  जिले के रन्नौद थाना अंतर्गत दो दिन से मौसम ने अंगड़ाई क्या ली ,नगर के आस पास आसमान में सुंदर तस्वीर दिखाई देने लगी है, यह सुंदर मनमोहक तलाब की तस्वीर से किसान की  अगली फसल अच्छी रहेगी।।



जानकारी के अनुसार , नगर रन्नौद के अकाझिरी तालाब के पहाड़ा खुर्द डेम पर दो दिन की बारिश से बड़ा असर पड़ा है , जिसे लोग देखने पहुच रहे है, हालांकि डेम भरे काफी समय हो गया है, लेकिन दो दिन की भारी बारिश से तालाब के पास सुंदर नजारा देखने को मिल रहा है जो कि तलाब के चारो ओर मनमोहक तस्वीर दिखाई दे रही है जिसको अग्निचक्र न्यूज के प्रतिनिधि ने अपने कैमरे में कैद की गई है,,,।।







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.