मूंगफली से भरा अबैध कंटेनर ,कृषि मंडी विभाग के सयुंक्त संचालक व तहसीलदार ने पकड़ा,।।
दो दिन कंटेनर , चालको को होना पड़ा परेशान ,एक बक्त के खाने को तरस गए चालक,।
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद,/ शिवपुरी , जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित खरेह घाटी पर कृषि मंडी विभाग ग्वालियर के सयुंक्त संचालक ने मूंगफली से भरे कंटेनर को देर रात्रि ग्रामीण अंचल क्षेत्र के निरीक्षण पर पकड़ लिया जिसे कंटेनर व कंटेनर में भरी मूंगफली से समन्धित कागजात मांगे तो वह बता न सके, जिस पर कृषि मंडी विभाग के डीएस ने कंटेनर व माल को जप्त कर कृषि मंडी समिति में रख दिया , रात भर कृषि मंडी में रखे कंटेनर की लूटपाट न हो जाये इस लिए दूसरे दिन कृषि मंडी विभाग की ओर से रन्नौद थाना प्रभारी के सुपुर्द कर दिया,जिससे अगले दिन भी कंटेनर न छूट सका न कुछ कार्यवाई सामने आई , अब सबाल यह खड़ा होता है कि जब कंटेनर में भरी मूंगफली के कागजात सही थे फिर किस बात के लिए पकड़ा गया दाल में कुछ तो काला है,। हालांकि जब मीडिया ने मामले पर नजर गड़ाई रखी तब कही जाकर आनन फानन में देर रात्रि आदेश जारी कर मंडी समिति रन्नौद ने कार्यवाई कर अपने हाथ पांव बचा लिए,,।
जानकारी के अनुसार ,रविवार देर रात्रि क्षेत्रीय दौरे पर आए कृषि मंडी विभाग के संयुक्त संचालक ने रन्नौद थाना क्षेत्र के खरेह रोड पर बाहन की चेकिंग लगाई , देर रात्रि पिछोर की ओर से आ रहे कंटेनर क्रमांक , UP 93 CT6863 को रोक कर जांच पड़ताल की गई तो कंटेनर में मूंगफली भारी मात्रा में भरी थी जिसके कागजात मांगे तो वह न बता सकें जिस पर संयुक्त संचालक व तहसीलदार अरुण कुमार गुर्जर ने बाहन को जप्त कर आगामी कार्यवाई के लिए मंडी समिति को आदेशित किया गया,।
वही मंडी समिति रन्नौद ने अबैध परिवाहन माल पर कृषि मंडी समिति रन्नौद ने 5 गुना 30 हजार 750 रुपये मंडी शुल्क एवं 820 निरसित शुल्क वसूल किया गया वही एक हजार समझौता शुल्क भी वसूल किया गया जिसके बाद कंटेनर अल सुबह छोड़ा गया,,।।
इनका कहना है, लालू कोहली चालक, इधर कंटेनर के कर्मचारियों ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि ग्वालियर से आये कृषि मंडी विभाग के डीएस ने हमारे कंटेनर को पहले पकड़ कर मंडी में खड़ा कर दिया हमे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा एक बक्त का खाना पीना तक नसीब नही हुआ, साथ ही हमारे पास कंटेनर ब मूंगफली के दस्ताबेज थे वह भी छीन कर ले गए अब हमारे साहब आएंगे तब गाड़ी छूट पाएगी लेकिन यह कौन सा नियम है कि गाड़ी ब माल जप्त कर लो उसके साथ मे कागजात भी जप्त कर लिए, क्षेत्र में अधिकारियों का गलत रवैया चल रहा है इस पर सरकार को उचित फैसला लेना चाहिए,।।
इनका कहना है ,अरुण कुमार गुर्जर तहसीलदार एवं प्रशासक मंडी समिति रन्नौद, देर रात्रि ग्वालियर से आये सयुंक्त संचालक के साथ मूंगफली से भरे अबैध कंटेनर पर कार्यवाइ की गई है ,साथ ही 32570 रुपये का राजस्व बसूल किया है


कोई टिप्पणी नहीं