शिक्षा विभाग का उदासीन रवैया, डर्टी हरकत के सहयोगी,शिक्षक स्नेह रघुबंशी पर आज दिनाक तक कार्यवाई शून्य,।।
पॉइंट 1,,,40 दिन बीत चुके घटना में आज तक शिक्षक को बचाया जा रहा है ,।।
पॉइंट 2,,, मामले पर पर्दा डालते हुए शिक्षक प्लस शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पर मेहरबान जिले के आला अफसर,,,,।।
पॉइंट 3,,, मामला पहुचा सीएम हेल्पलाइन एवं शिक्षा मंत्री के समक्ष ,,,।।
पॉइंट 4,,,, आये दिन घटना क्रम के सहभागी पर होती है कार्यवाई फिर उक्त शिक्षक पर कार्यवाई क्यों है दूर,,,,।।
बॉक्स :- ,,,खरेह स्कूल परिसर में हुई घटना को बचाते दबाते जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव खुद दब गए नप गए और कार्यवाई का तमाचा खुद के ऊपर झेल गए ,,,,अब आगे धमाका उक्त शिक्षक पर कौन करेगा देखना दिलचस्व होगा,,,,।,,,,बुलन्द आवाज निष्पक्ष कलम के साथ,,,,
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद,/ शिवपुरी :- जिले की तहसील रन्नौद के अंतर्गत आने वाला गांव खरेह, स्कूल परिसर में 17 सितंबर 2022 को एक मनचले युवक ने छात्रा के साथ मारपीट करते हुए छेड़छाड़ कर दी थी, तब मामले को शिक्षक स्नेह रघुबंशी द्वारा दबाया गया था , चटपटी बात इस लिए है कि आरोपी शिक्षक के समाज बन्धु निकला था,बिशेष सूत्र ने बताया कि उसी बात को लेकर माड़साब प्लस कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ने मामले में दो दिन तक किसी को भनक लगने नहीं दी, न ही कार्यवाई होने दी, स्कूल परिसर व खुद की इज्जत बचाने के लिए काफी दबाब बनाया गया, परन्तु जब परिजन को ख़बर लगी तो वह रन्नौद थाना पहुचे ओर शिकायती आवेदन देकर कार्यवाई करा दी, जिसके बाद से शिक्षक पर अनेक तरह के आरोप लगने के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यवाई नहीं कर पाए ,एक अश्लीलता वाला ऑडियो से जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव पर कार्यवाई हो गई,लेकिन खरेह स्कूल की घटना में आरोप प्रत्यारोप को देखते हुए कार्यवाई होना अति आवश्यक थी परन्तु ऐसा कुछ आज दिनाक तक नहीं किया गया ।।
जानकारी के अनुसार रन्नौद थाना क्षेत्र के खरेह स्कूल में छात्रा के साथ सजाई गांव के युवक ने सजाई गांव की बालिका के साथ खरेह स्कूल में घुस कर छात्रा के साथ मारपीट करते हुए डर्टी हरकत कर भाग गया था उक्त घटना समय से दो दिन तक शिक्षक पर आरोप लगते रहे कि घटना को स्कूल से बहार की घटना को बता कर मामले पर पर्दा डालने का काम किया था, उस समय बात ठंडी हो गई थी ,लेकिन छात्रा के पिता को जानकारी लगी तो वह आगबबूला हो गए ,बच्ची से घटना की जानकारी लेकर पिता रन्नौद थाना जा पहुचा जहां छात्रा की आपबीती सुन आरोपी शिवम के खिलाफ कार्यवाई कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी,,,।।
वही मामला मीडिया में तूल पकड़ा तो शिक्षक स्नेह रघुबंशी आग बाबूबुला हो गए और आनन फानन में वीडियो बयान में कह गए कि घटना बहार हुई जबकि पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर स्कूल में हुई घटना का उल्लेख कर दिया, जिससे शिक्षकों पर एवं स्कूल की सुरक्षा विवस्ता पर सबाल खड़े कर दिए , अब ऐसे में पुलिस ने मामले की पड़ताल कर आरोपी पर कार्यवाई तो कर दी, परन्तु फिलहाल पुलिस या शिक्षा विभाग की ओर से आज दिनाक तक शिक्षक स्नेह रघुबंशी पर कोई कार्यवाई नहीं हुई है जिससे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है,।।
मामले में लेटलतीफी वातावरण देख ,17 सितंबर की हुई घटना में शिक्षक पर कार्यवाई हेतु सीएम सिटीजन एप पर सीएम एवं शिक्षा मंत्री को लिखित 200 शब्दो मे शिकायत का उल्लेख किया है जिस पर जिम्मेदार आला अफसर का ध्यान आकर्षित कराया गया है देखना यह होगा कि 40 दिन का समय बीत चुका आगे क्या कुछ कार्यवाई शिक्षक पर होगी देखना दिलचस्व होगा, ।।
इनका कहना है, अशोक कुमार श्रीवास्तव प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी, हमने आज ही जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में पदभार लिया है, मामला आप ने संज्ञान में लाया है ,जांच कर कार्यवाई करेंगे ,,,,,।।


कोई टिप्पणी नहीं