जुए एक्ट में हुई कार्यवाई तो, नगर के चन्द लोगो ने थाना प्रभारी के विपरीत दिया पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन,।
पॉइंट ,1,,,, थाना प्रभारी योगेंद्र सेंगर का कहना है हमने सही कार्यवाइ की है ,आरोप तो लगते रहते है,,।।
पॉइंट,2,,, ,इधर जिन जिन पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन दिया ,वह पहले से जुए के आदि है उन पर पूर्व में अपराध पंजीबद्ध भी दर्ज है,।
बॉक्स :- अब ऐसे में आरोप लगा रहे व्यक्तियों का काला चिट्ठा अगर पुलिस खोलती है तो ,मामला किलियर हो जाएगा,।।
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद,/ शिवपुरी :- जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत रन्नौद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दीपावली पर चलने वाला जुआ दो स्थानो पर जुआ चल रहा है तो उक्त कार्यवाई पर दबिश देने पहुचे थाना प्रभारी योगेंद्र सेंगर को एक स्थान से 3 आरोपी पकड़े तो वही दूसरे स्थान से 5 आरोपी को पकड़ कर थाना लाये जहां से जुआ एक्ट की कार्यवाई की गई है, ।।
जानकारी के अनुसार , रन्नौद नगर के पाल मोहल्ले व जाटव मोहल्ले में जुए के फड़ संचालित हो रहे थे जिनपर दबिश देकर पुलिस ने एक ओर बड़ी सफलता प्राप्त की है तो दूसरी ओर जुआरियो का धंदा प्रभावित हुआ उक्त बजह से कुछ लोग आहत हूए तो रन्नौद प्रभारी के खिलाफ आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की गई है जबकि थाना प्रभारी का कहना है कि हकीकत में जिन लोगो ने आवेदन मननीय पुलिस अधीक्षक को दिया वह पहले से जुआ एक्ट के मुजरिम है अब ऐसे में थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाई की है वह सही है या जिन लोगो ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया वह सही है जांच का बिषय भी बनता है,।।
इनका कहना है, थाना प्रभारी योगेंद्र सेंगर, हमने 25 अक्टूबर देर शाम दो स्थानो से जुआ के फड़ पर दबिश देकर कार्यवाई की है इस कारण से चन्द लोगो ने शिवपुरी पहुच कर पुलिस अधीक्षक महोदय को आवेदन दिया, जबकि जो लोग मिले जुए के फड़ पर उन पर कार्यवाई हमारे द्वारा की गई है , हमने किसी से पैसे नही मांगे है।।

कोई टिप्पणी नहीं