pub-7443694812611045 दर्दनाक घटना, बाईक सवार पति पत्नी सहित बच्चो को तेज रफ्तार टैक्टर चालक ने मारी टक्कर, पति पत्नी घायल , बालिका गम्भीर ,पुलिस मामले की जांच में जुटी,।। - Agnichakra

दर्दनाक घटना, बाईक सवार पति पत्नी सहित बच्चो को तेज रफ्तार टैक्टर चालक ने मारी टक्कर, पति पत्नी घायल , बालिका गम्भीर ,पुलिस मामले की जांच में जुटी,।।

 



रन्नौद / शिवपुरी,  जिले के थाना क्षेत्र रन्नौद के माड़ा गणेशखेडा गांव से ख़बर आई है जहां ग्रह गांव में सोयाबीन की फसल काटने जा रहे एक परिवार की बाईक दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में बाईक पर सबार दंपत्ति सहित दो बच्चे घायल हो गए। उक्त मामले की सूचना पर डायल 108 मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



जानकारी के अनुसार किशन जाटव उम्र 32 साल निवासी ढकरोरा अपनी पत्नि आशा जाटव और बेटे रचित उम्र 8 साल और बेटी राशि उम्र 6 साल के साथ कोलारस में किराए से रहकर बच्चों को पढाते है। बीते रोज वह अपने गांव में खडी सोयावीन की फसल को कटाने के लिए बाईक पर सबार होकर ढकरोरा के लिए निकले।



जब वह गणेशखेड़ा गांव से होकर गुजर रहे थे तभी पीछे से एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सभी बाइक सवार बुरी तरीके से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने 108 की मदद से उन्हें शिवपुरी के जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसके पति और उसकी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.