दुःखद, डम्फर चालक ने रास्ते चलते बुजुर्ग को मारी टक्कर, पैर पर चढ़ा पहिया,गम्भीर रूप से घायल,,,पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी।।
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद, / शिवपुरी , जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के मथना रोड़ पर एक बुज़ुर्ग को तेज रफ्तार डम्फर चालक ने टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गया , घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद लाये जहां से मेडिकल के लिए बदरवास रेफर किया गया,उसके बाद जिला अस्पताल में उपचार जारी,।
जानकारी के अनुसार गम्भीर घायल राम कृष्ण पुत्र पहलवान सिंह गुर्जर उम्र 55 निवासी मथना , दोपहर के समय मथना से टोकनी तलैया के समीप अपने मबेशियो को लेने जा रहा था तभी मथना रोड़ से आ रहे डम्फर क्रमांक, MP 33 H 1481 लापरवाह पूर्वक तेज गति से चलाते हुए चालक ने टक्कर मार दी जिससे साइट में बुजुर्ग गिर गया,,।।
बता दे कि तभी चालक अपने डम्फर को लेकर भागना चाहा तभी बुजुर्ग का पैर भी पहिये के नीचे आ गया जिससे पैर गम्भीर रूप से घायल हो गया , परिजन घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद लाये जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बदरवास मेडिकल के लिए भेजा जहाँ से गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल रेफर किया गया , चालक घटना को अंजाम देकर डम्फर छोड़ मौके से भाग गया, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।

कोई टिप्पणी नहीं