pub-7443694812611045 दुःखद ,नशे का आदि युवक ,जुए में हारा 12 हजार तो, लगा ली फांसी, - Agnichakra

दुःखद ,नशे का आदि युवक ,जुए में हारा 12 हजार तो, लगा ली फांसी,

 



पॉइंट 1, दोपहर 2 बजे से शाम के 7 बजे तक गाड़ी गिरबी रखने,लगाए चक्कर, परिजन से हुआ विवाद, तो दिया घटना को दिया अंजाम,


पुलिस मामले की जांच में जुटी,।


पॉइंट 2,, जुए व नशे की लत से काफी समय से जा रही ,युवाओं की जान, परिजन व शासन प्रशासन को युवाओं की जान बचाने कोई बड़ा कदम उठाने की अति अवश्यकता है,,।।



मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद,/ शिवपुरी,  जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के नगर रन्नौद से सनसनी खेज एक बड़ी खबर आई है जहाँ,बीते रोज युवक फूल सिंह उर्फ फुलुआ कुशवाह जो कि काफी लंबे समय से नशे का आदि था , देर रात्रि नशा किया परिजन से विवाद एवं जुए में पैसे हारने के सदमे में फंसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली,।।



जानकारी के अनुसार , रन्नौद थाना क्षेत्र के ढेर पोर कुशवाह मोहल्ले के फूल सिंह उर्फ फुलुआ कुशवाह पुत्र किशन कुशवाह उम्र 24 निवासी रन्नौद, ने नशे की हालत में देर रात्रि फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली है पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है,।


मामले में बता दे कि , मृतक फूल सिंह फुलुआ आये दिन नगर में झगड़ा करने का आदि था, किसी न किसी बात पर बड़े विवाद की रूप रेखा खड़ी कर देता था, ।




बताया जाता है कि मृतक नशे का बेइंतहा आदि था, कम उम्र में उसने जुए व नशे में अपना जीवन मानो खत्म सा कर रखा था, गांव के लोगो का कहना है कि, युवक ने उक्त घटना से पहले जुए के खेल में हरजीत का दाव पेज खेला था, जिसमे वह करीब 12 हजार रुपये हारने के चलते वह दुःखी था, नगर में दिन भर अपनी पेलेटिना गाड़ी गिरबी रखने के लिए तमाम व्यक्ति के पास चक्कर लगाता रहा ,जब युवक की हरकत देख किसी ने न सुनी और उक्त युवक घर जाने को कहा, युवक घर पहुचा तो परिजन से विवाद करने लगा ,की में कोई गलत घटना कर लूंगा, परिजन ने नजर अंदाज किया आये दिन घर वालो व मोहल्ले एवं नगर के लोगो को आत्महत्या की धमकी देता रहता था, परन्तु इस बार मृतक ने फांसी लगा कर जीवन लीला खत्म कर पुरानी बातें सच साबित कर दी जो कि अहम चर्चा का बिषय बनी है नगर में,।।


कुछ दिन पूर्व युवक ने सांप से काटने की घटना भी बताई थी , नगर में आज यही बात की जोरो से चर्चा है कि मजाक की बात फूल सिंह रियल घटना को अंजाम दे गया,।।



इनका कहना है, अमित चतुर्वेदी थाना प्रभारी रन्नौद, नगर रन्नौद के कुशवाह मोहल्ले से सूचना प्राप्त हुई की नशे के आदि युवक फूल सिंह कुशवाह ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली , मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है आगे जो पहलू निकल कर सामने आ रही है उस पर जांच कर रहे है।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.