सफलता -माइनिंग व पुलिस टीम की बड़ी कार्यवाई, अबैध बजरी से भरे डम्पर एवं पत्थर से भरा टैक्टर ट्राली जप्त,।
अल सुबह 5 बजे माइनिंग टीम ने क्षेत्र में दी दस्तक, तवरतोड़ कार्यवाई,।
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद,/ शिवपुरी - जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत माइनिंग विभाग व रन्नौद पुलिस टीम ने अचानक क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर अबैध खनन व परिवाहन वालो पर बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया है, जिसमे गश्ती के दौरान पिछोर की ओर से आ रहे बजरी से भरे डम्पर क्रमांक, MP07-GA-3795- एवं पत्थर से भरे आयशर टैक्टर ट्राली क्रमांक MP33-AA -1069- जो कि अबैध खनन कर बजरी एवं पत्थर भर कर कही परिवाहन करने जा रहे थे, पुलिस व माइनिंग टीम पकड़ने में कामयाब होती तब तक दोनो आरोपी बाहन को छोड़ कर भागने में सफल रहे जिस पर माइनिंग टीम शिवपुरी व पुलिस टीम रन्नौद ने अबैध बजरी व अबैध पत्थर मानते हुए ,दोनो वाहन को जप्त कर थाना परिसर रन्नौद में रख दिया गया,।
जानकारी के अनुसार , रन्नौद पुलिस व माइनिंग विभाग शिवपुरी को अबैध खनन व अबैध परिवाहन की प्रतिदिन सूचना प्राप्त हो रही थी, जिस पर जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में देर रात्रि टीम गठित की गई एक टीम रन्नौद क्षेत्र में अचानक जा पहुची जिसमे क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया जिसमें रन्नौद पुलिस टीम भी साथ रही, मुखबिर की सूचना पर रन्नौद थाना क्षेत्र के पिछोर रोड पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया ,अल सुबह 5 बजे पिछोर की ओर से एक डम्पर आते देखा टीम ने रोका तो वह न रोका और आगे जाकर डम्पर को साइट में खड़ा कर कूद कर भाग गया, इसी क्रम में उसी मार्ग से आयशर टेक्टर ट्राली पत्थर से भरी आते दिखी टीम रोकती , चेकिंग पॉइंट से पहले ही चालक टैक्टर ट्राली को छोड़ कर भागने में सफल रहा , काफी देर तक चालक का इंतेजार किया कही कागजात लेकर आये तो जांच के उपरांत कुछ आगे की कार्यवाई की जा सके, परन्तु अबैध खनन कर्ता नहीं आये जिसपर टीम ने बजरी से भरे डम्पर व पत्थर से भरा टैक्टर ट्राली को जप्त कर रन्नौद थाना परिसर में पुलिस की सुपुर्दगी में रखा गया।।
इनका कहना है, अमित चतुर्वेदी थाना प्रभारी रन्नौद, अल सुबह माइनिंग विभाग शिवपुरी एवं रन्नौद पुलिस टीम ने क्षेत्र के औचक निरीक्षण किया गया जिसमें टीम को एक डम्पर बजरी से भरा एवं टैक्टर ट्राली अबैध पत्थर की जप्त की है चालक भाग गए थे न ही कोई कागजात पेश किए इस पर सम्पूर्ण कार्यवाई कर माइनिंग टीम ने दोनों वाहन थाना परिसर में रखे गए हैं ।।


कोई टिप्पणी नहीं