अवैध खनन कर ला रहे बजरी से भरा टेक्टर ट्राली जप्त,। गस्त के दौरान ,सुबह मॉर्निंग में पुलिस ने दिया कार्यवाई को अंजाम,।
अवैध खनन कर ला रहे बजरी से भरा टेक्टर ट्राली जप्त,।
गस्त के दौरान ,सुबह मॉर्निंग में पुलिस ने दिया कार्यवाई को अंजाम,।
पूर्व में भड़ोता नदी के पठ से बजरी निकाल कर ,जा रहे टेक्टर ट्राली पलटने से ,चालक की दब कर मौत हो गई थी ,,,,!!
तब से बजरी परिवाहन पर रोक लग गई थी , फिर से मौत का काला खेल शुरू हुआ,,,,,!!
रन्नौद पुलिस ने कार्यवाई कर माफियाओं के हौसले ध्वज किये अब आगे अन्य पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि मौत के इस काले खेल पर पूर्णता रोक लागये,,,,!!
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद ,/ शिवपुरी, जिले भर में अवैध गतिविधियों एवं अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस अधीक्षक, राजेश सिंह चंदेल एवं कोलारस एसडीओपी विजय कुमार यादव के दिशा निर्देश में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध बजरी वाहनों की जप्ती और धरपकड़ अभियान के अंतर्गत रन्नौद पुलिस ने सुबह मॉर्निंग गश्ती के दौरान भड़ोता नदी से बजरी लेकर आ रहे लाल कलर का महिंद्रा टेक्टर बिना नम्बर, को माड़ा गणेश खेड़ा पर एक टेक्टर ट्राली आती दिखाई दी गई पुलिस टीम ने कागजात मांगे तो वह बता नही सका जिस पर टीम ने टेक्टर ट्राली को थाना रन्नौद लाई जहां से अवैध खनन व परिवाहन की कार्यवाई की गई,।।
जानकारी के अनुसार रन्नौद थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सेंगर की टीम माड़ा गणेश खेड़ा पर गस्त कर रही थी तभी एक लाल कलर का महिंद्रा टेक्टर ट्राली आते देखा टैक्टर को रोक कर चालक से टेक्टर व बजरी के कागजात मांगे तो वह बता न सके जिस पर टेक्टर ट्राली को जप्त कर थाना परिसर में रख बाया गया साथ ही मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई प्रारम्भ शुरू कर दी गई है,।।
बता दे कि , कार्यवाही के दौरान पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर- ट्रॉली को लेकर भागने लगा इस दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को चारों तरफ से घेरकर पकड़ने का प्रयास किया. अंत मे पकड़ कर थाना लाये टैक्टर पर एवं टेक्टर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जमानत पर छोड़ दिया गया है,।
बड़े लंबे समय बाद अचानक हुई पुलिस की कार्यवाही से ,रन्नौद थाना क्षेत्र के सभी अवैध बजरी वाले बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया और माफिया खाली ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर मौके से रफूचक्कर हो गए ऐसी सूत्रों से ख़बर मिल रही है,।
उक्त कार्यवाई में मौजूद, थाना प्रभारी योगेंद्र सिंहः सेंगर , एएसआई ब्रजमोहन सेलर, प्रधान आरक्षक सरदार सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक अख्तर खान, आरक्षक, रणवीर यादव, आरक्षक राजवीर सिंह पवैया,।।
इनका कहना है , योगेंद्र सिंह सेंगर थाना प्रभारी रन्नौद, हमारी टीम ने आज सुबह गस्त में दौरान एक महिंद्रा टेक्टर ट्राली को पकड़ा जिससे बजरी के कागजात मांगे तो वह न बता सका जिस पर अवैध बजरी परिवाहन का मामला दर्ज कर लिया है अग्रिम कार्यवाई हेतु माइनिंग को भी पत्र भेजा जाएगा, साथ ही अवैध गतिविधियों परलगातार कार्यवाई जारी रहेगी,।।

कोई टिप्पणी नहीं