दुःखद घटना,,,शराब पीकर आया युवक, घर मे हुआ विवाद ,युवक ने फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली,।
बकरी चराने का काम करता था मृतक गोलू, देर रात्रि विवाद से बेटे की गई जान ,परिजन सदमे में,।
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद / शिवपुरी,, जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के नगर रन्नौद में निवासरत 22 बर्षीय युवक देर रात्रि शराब पीकर घर मे आया घर मे विवाद कर दिया परिजन नाराज हुए तो घर मे हाई बोल्टेज ड्रामा खड़ा हो गया जिसके चलते युवक घर से दुःखद घटना को अंजाम देने की कह कर चला गया, ओर देर रात्रि फिर शराब का सेवन किया,सदमे में युवक ने फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली नगर में शोक की लहर,।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र रन्नौद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रन्नौद के मोहल्ले के समीप रहने वाले गोलू पुत्र आनंद केवट 22 बर्ष निवासी रन्नौद, जो कि बकरी चराने का काम करता था ,देर रात्रि घर मे आया ओर विवाद करने लगा परिजन ने देखा कि बेटा ज्यादा शराब पीकर घर आया और ,परिजन ने शांति से घर मे रहने की नसीहत दी, युवक को यह बात नगाबार गुजरी ओर वह उग्रवाद करने लगा,पुलिस के मुताबिक वह घर से लड़ कर बहार निकल गया था, सुबह जब हुई तो परिजन बेटे को ढूढने ने निकले ख़बर मिली कि देर रात्रि में हुए विवाद के चलते युवक ने खेत पर जाकर आम के पेड़ पर खुद की पीले तौलिया से फंदा बना कर लटक गया जिससे युवक की मौत हो गई है, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है, इस घटना के बाद मृतक के परिजन की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है उक्त युवक की यह घटना से नगर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है,,।।
इनका कहना है, योगेंद्र सिंह सेंगर थाना प्रभारी रन्नौद, आज सुबह खबर आई कि एक बकरी चराने वाले युवक ने शराब के नशे में देर रात्रि उधम किया, बाद में घर से चला गया ,जिसके बाद सुबह सूचना मिली जाकर देखा वह युवक पेड़ पर लटका मिला मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है,।।


कोई टिप्पणी नहीं