pub-7443694812611045 पुलिस थाना के पीछे रोज चल रहा काला खेल जुआ व सट्टे का कारोबार, जिम्मेदार बेसुध - Agnichakra

पुलिस थाना के पीछे रोज चल रहा काला खेल जुआ व सट्टे का कारोबार, जिम्मेदार बेसुध

 


पॉइंट 1,, थाने से करीब 100 मीटर की दूरी पर चल रहा जुआ सट्टे का धंधा,हर एक का घर हो रहा बर्बाद,।


पॉइंट 2,, नवागत थाना प्रभारी को चुनोती देकर खुलेआम जम रहे जुए के फड़,।।


पॉइंट 3,, पूर्व में जुआरियो पर हुई थी ,कार्यवाई तो थाना प्रभारी के विपरीत दिया था ज्ञापन,।।


पॉइंट 4,, वही दबाब के चलते पुलिस सोचने को मजबूर, जुए व सट्टे बाज हूए बेखोफ,।।




मोहम्मद फरहान काजी@, रन्नौद, / शिवपुरी :- जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र में जुआरी व सट्टे बाज सक्रिय हो गए है इन्हें किसी का भय नजर नहीं आ रहा है जिससे क्षेत्र का माहौल खराब होने की स्थिति नजर साफ आने लगी है, पूर्व में रन्नौद पुलिस ने जुए के फड़ से छापा मार कर अनैतिक कामकाज वालो की कमर तोड़ने का काम किया था, परन्तु सट्टे बाज व जुआरियों के हौसले इतने बुलन्द है कि वह उन्होंने कार्यवाई के बाद भी पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन दे दिया था, दबाब बना कर सोचा कि पुलिस की पुलिसिंग दब गई है, जिसका परिणाम यह हुआ कि रन्नौद थाना क्षेत्र के नगर में फिर से सट्टे व जुए के फड़ संचालित होने लगे है जिससे नगर के लोगो की जेब खाली हो रही,।



 इस गोरख धंदे में नवागत थाना प्रभारी ने लेट लतीफे से लिया प्रभार जिसका जुआरी सटोरियों ने भरपूर उठाया फायदा,यह काला कारोबार नवागत थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी के लिए चुनोती के रूप मे मामला सामने आया है आगे मामला देखना दिलचस्व होगा काला कारोबार थाना परिसर के पीछे बन्द होता है या थाना क्षेत्र में अपना पैर पासरेगा,,,,।।




जानकारी के अनुसार रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे जुए व सट्टे की कार्यवाई के बाद फिर पेर पसार रहा अनैतिक कामकाज, उक्त सट्टे जुए का काला खेल,रन्नौद थाना क्षेत्र के हर कोने में अपना पैर जमा रहा है, पाठको को बता दे कि, थाना परिसर से कुछ ही दूरी पर स्थित आदिवासी बस्ती में जुए के फड़ संचालित होने लगे है तो वही , नगर के हवेली मोहल्ला के समीप, बस स्टेण्ड के समीप, अस्पताल रोड, डगपीपरी, अकाझिरी, पचावली, आदि गांव में कार्यवाई के बाद भी फड़ जम रहे ग्रामीणों ने अपना नाम न छपवा ते हुए कहना है कि इन काले खेल वालो पर कुछ अलग कार्यवाई की जाए जिससे तमाम गरीब परिवार के घर की बची खुची जमा पूंजी बच सके,।।




बता दे कि यह कारोबार पर पुलिस समय समय पर कार्यवाई कर अनैतिक काम पर अंकुश लगाने का प्रयास करती है ,इसके बाबजूद तथा कथित सट्टे ब जुआरी है कि मानते नहीं , नगर के लोगो की माने तो नवागत थाना प्रभारी को यह काला खेल जॉइन करते ही चुनोती बन गया है, हालांकि पुलिस का कहना है जल्द ही हम यह कारोबार वालो को पकड़ कर कार्यवाई करेंगे, क्या नवागत थाना प्रभारी पूर्णता सट्टे जुए आदि कारोबार पर सख्त हो पाएंगे या इन्हें भी काले काम वालो की धौंस सहना पड़ेगी देखना दिल चस्व होगा आगे का इनपुट।।


बता दे कि जिस आदिवासी बस्ती में जुआ चलता है वह थाना पीछे लगा हुआ है,उक्त बस्ती में कई ऐसे लोग हैं जो दिहाड़ी करके आते हैं, और पूरे दिन की कमाई जुए सट्टे में गंवाकर चलते बनते हैं,।।




इनका कहना है , अमित चतुर्वेदी नवागत थाना प्रभारी रन्नौद ,, आपके द्वारा ख़बर दी गई है, जल्द ही टीम बना कर जुए व सट्टे के फड़ो पर टावर तोड़ कार्यवाई की जाएगी, गरीब परिवार का घर बर्बाद न हो यह पहली प्राथमिकता है, साथ ही कल प्रभार लिया है क्षेत्र का जल्द ही जायजा भी लिया जाएगा,।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.