pub-7443694812611045 दर्दनाक घटना, सड़क पर टहल रहे, युवक को फ़ॉर चक्का बाहन ने कुचल दिया, मौत।। - Agnichakra

दर्दनाक घटना, सड़क पर टहल रहे, युवक को फ़ॉर चक्का बाहन ने कुचल दिया, मौत।।

 



प्राथमिक उपचार के दौरान युवक की मौत, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम,,,,।।



परिजन सदमे में,,,,,शोक की लहर



शिवपुरी ,/ नरवर :- जिले के नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत  नरवर नगर में लोढ़ी माता मंदिर के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 19 साल के युवक को कुचल दिया। हादसे के तुरंत बाद ही युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।




जानकारी के अनुसार, नरवर नगर के रहने वाले मनीष उम्र 19 वर्ष पुत्र सूरज सिंह जाटव निवासी वार्ड क्रमांक 1 नरवर गुरुवार को बस स्टैंड लोढ़ी माता मंदिर के पास टहल रहा था। इसी दौरान सामने से आए अनियंत्रित ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी। चालक ट्रैक्टर सहित मौका देख नो दो ग्यारह कर भाग निकला।



घटना के बाद मृतक का शव पीएम के लिए नरवर अस्पताल में भिजवा दिया गया।हादसे के बाद भागे ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.