नगर परिषद रन्नौद अध्यक्ष पति जमुना प्रसाद कुशवाह , ने भूरा तिवारी रन्नौद पर लागये आरोप , बोले मुझसे मांगे दो लाख रुपये, किया अपहरण, बाद में छोड़ा,।।
16 नम्बर को दो स्थानो पर बुलाया ,बंधक बनाया, ।।
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद, / शिवपुरी , जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के नगर रन्नौद से एक बड़ा मामला निकल कर प्रकाश में आया है जहां नगर परिषद अध्यक्ष पति जमुना प्रसाद कुशवाह ने रन्नौद पुलिस को शिकायती आवेदन देकर बताया कि मुझे रन्नौद के भूरा तिवारी ने फोन लगा कर बुलाया की गांधी पार्क में जाओ, वहां पहुचने के बाद , कृषि मंडी बुला कर वहाँ से भी , शिद्ध कालेश्वर लेकर पहुचे जहां बंधक बनाया, दो लाख रुपये की फिरौती मांग कर छोड़ दिया, पुलिस को आवेदन देता हूं कार्यवाई की जावे,।
जानकारी के अनुसार , रन्नौद नगर से बड़ी ख़बर है जहां नगर परिषद अध्यक्ष पति ने अपरहण व वसूला की घटना से दुःखित होकर रन्नौद पुलिस को आवेदन देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है,।।
मामले में बताया जाता है कि भूरा तिवारी ओर जमुना प्रसाद कुशवाह नगर परिषद अध्यक्ष पति ने वार्ड क्रमांक 4 से नगर निकाय का चुनाव लड़ा भूरा की माताजी कांग्रेस चुनाव चिन्ह से चुनाव हार गई थी जबकि जमुना प्रसाद कुशवाह की पत्नी चुनाव भाजपा के कमल के फूल वाले चिन्ह से विजय प्राप्त हुई थी, उसी समय से अलाकन लगाया जा रहा है कि वह दोनो विरोधी है कोई विवाद सामने आएगा, लेकिन ऐसा काफी माह तक कुछ नही हुआ क्योंकि कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुबंशी के समक्ष भूरा तिवारी रन्नौद ने सदस्यता ली थी तब से जमुना प्रसाद कुशवाह व भूरा विधायक के खेमे के माने जा रहे थे अनेक कार्यक्रम में भी दोनो व्यक्ति का बड़ा रोल देखने को मिला था, 16 नंम्बर को ऐसा क्या हुआ जो अध्यक्ष पति को अगवा कर लिया गया और बंधक बना कर दो लाख रुपये की वसूली के लिए फिरौती की घटना को अंजाम दिया गया, ।।
रन्नौद पुलिस के पास आवेदन आया और कुशवाह समाज का बड़ा हुजूम देख पुलिस ने फरियादी की फरियाद सुन मामले की जांच करते हुए धारा 387 ,294, 34 आई पीसी एक्ट तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,।
इनका कहना है, अमित चतुर्वेदी थाना प्रभारी रन्नौद, आज नगर परिषद अध्यक्ष पति जमुना प्रसाद कुशवाह व काफी लोगो के साथ आकर आवेदन दिया, सो उक्त घटना को गम्भीर मनाते हुए केस दर्ज कर लिया है आरोपियों की तलाश जारी है,।
इनका कहना है, जमुना प्रसाद कुशवाह अध्यक्ष पति, मुझ फरियादी को भूरा तिवारी व अन्य दो लोगो ने बंधक बनाया और दो लाख रुपये की मांग की गई बाद में हमे छोड़ दिया, घटना से दुःखित होकर पुलिस थाना रन्नौद में आवेदन दिया है , ।।


कोई टिप्पणी नहीं