आरक्षक सुरेश धाकड़ के तबादले , पर स्टाप ने शानदार विदाई दी, झलके आंसू,।
आरक्षक सुरेश धाकड़ ने बताया कि , आरक्षक केदारी लाल अहिरवार के साथ दो स्थानो पर सफलता पूर्वक कार्यकाल रहा ,।
मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद, / शिवपुरी, जिले भर के टीआई व एएसआई एवं आरक्षकों के फेर बदल शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने किये थे उक्त सूची में रन्नौद थाना के आरक्षक सुरेश धाकड़ का भी लिस्ट में नाम आया है जो कि आज पोहरी के लिए रन्नौद थाना से विदाई लेकर रवाना हूए इस मौके पर पुलिस स्टाप ने शॉल व फूल माला एवं मिठाई खिला कर सम्मान जनक विदाई दी गई,।
जानकारी के अनुसार , पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने 8 - 11 2022 को जिले भर के पुलिस महकमे के पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया था इसी क्रम में रन्नौद थाना के आरक्षक सुरेश कुमार धाकड़ का पोहरी ट्रांसफर किया गया है, जो कि आज रन्नौद थाना से विदाई लेकर पोहरी के लिए रवाना हुए तो रन्नौद थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया जिसमें मौजूद, थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी एएसआई ब्रजमोहन सेलर , प्रधान आरक्षक सरदार सिंह चौहान, सुमित जाट, रणवीर यादव, केदारी लाल अहिरवार,दीपक तोमर,फरहान काजी आदि लोग मौजूद रहे।।


कोई टिप्पणी नहीं